Ad

रक्षा लेखा नियंत्रक [पेंशन संवितरण]मेरठ के कंट्रोलर शाम देव सहित २७ लोगों ने स्वेछा से रक्त दान किया: रक्षा लेखा विभाग स्थापना दिवस

 सैनिक अस्पताल में ब्लड डोनेशन केम्प का उद्घाटन करते नियंत्रक शाम देव

सैनिक अस्पताल में ब्लड डोनेशन केम्प का उद्घाटन करते नियंत्रक शाम देव

रक्षा लेखा विभाग के स्थापना दिवस पर रक्षा लेखा नियंत्रक [पेंशन संवितरण]मेरठ में विभिन्न आयोजन किये गए|
सर्व प्रथम प्रात स्थानीय सैनिक अस्पताल में रक्त दान शिविर लगाया गया जिसमे कार्यालय अध्यक्ष नियंत्रक शाम देव [भा.र .ले.से]सहित २७ लोगों ने स्वेछा से रक्त दान किया |नियंत्रक ने कार्यालय परिसर में पौधा भी रौंपा|
रक्षा लेखा विभाग के स्थापना दिवस पर बेलवेडियर काम्प्लेक्स में पौधा रौपते नियंत्रक शाम देव

रक्षा लेखा विभाग के स्थापना दिवस पर बेलवेडियर काम्प्लेक्स में पौधा रौपते नियंत्रक शाम देव


श्री मति रश्मि शर्मा + मनोज कुमार[ एम् टी एस] + २५ वर्षीय नरेन्द्र सिंह और ५५ वर्षीय दिनेश तिवारी ने भी ब्लड डोनेट किया|इस अवसर पर नियंत्रक जे एस आर्या भी उपस्थित थे
इसके उपरांत आयुद्ध पथ स्थित वेल्वेडियर काम्प्लेक्स में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए|कुमारी प्रगति ने अपने नृत्य और अन्वेषा ने गीत से सबका मन मोह लिया |रेखा तिवारी+अनुराग काला आदि ने भी कार्यक्रम प्रस्तुत किये|अंत में नियंत्रक शाम देव [भ.र.ले.से].ने सभी प्रतिभागियों को पुरूस्कार वितरित किये |श्री शाम देव ने बताया कि दिल्ली स्थित विभाग के मुख्यालय में एक पद एक पेंशन के कार्यक्रम को समय से लागू करने पर रक्षा मंत्री एवार्ड्स दिए जायेंगे |