Ad

लीला भंसाली के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले पाँचों करणी सैनिकों को छोड़ा

[जयपुर,राजस्थान]संजय लीला भंसाली के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले पाँचों करणी सैनिकों को छोड़ा|
संजय लीला भंसाली की निर्माणाधीन फिल्म पदमावती के सेट पर भंसाली के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले पांच करणी सैनिकों को जयगढ़ किले में हिरासत में लेने के पश्चात् छोड़ दिया गया |यह अभद्रता २७ जनवरी को की गई थी| इतिहास में दर्ज रानी पदमावती और अल्लाउद्दीन खिलजी के किस्से पर आधारित इस फिल्म का राजपूतों द्वारा विरोध शुरू हो गया है |आरोप लगाया जा रहा है के फिल्म में इतिहास के साथ छेड़ छाड़ की गई है |इसे पूर्व भंसाली की ही बाजी राव मस्तानी फिल्म में भी इतिहास के साथ छेड़ छाड़ के आरोप लगाए जा चुके हैं |भंसाली की तरफ से कोई एफ आई आर दर्ज नहीं कराइ गई है सम्भवत इसीलिए करणी सैनिकों को छोड़ा गया है|
बाजीराव मस्तानी फिल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली को जयगढ किले में अपनी आगामी फिल्म पदमावती की फिल्म की शूटिंग के दौरान करणी सेना के लोगों के विरोध का सामना करना पडा था ।
स्थानीय पुलिस के अनुसार करणी सेना के एक व्यक्ति ने संजय लीला भंसाली पर कथित रूप से हमला किया। पुलिस ने इस सम्बध में पांच लोगों को हिरासत में लिया है ।
करणी सेना से जुडे कई लोग जयगढ किले में चल रही शूटिंग के दौरान आये और फिल्म में ऐतिहासिक तथ्यों को तोड मरोड कर पेश करने का आरोप लगाते हुए वहां उपकरणों को क्षति पहुंचाई। फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली से अभद्र व्यवहार करते हुए उन पर हमला किया।प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार निर्देशक भंसाली को थप्पड़ भी लगे |
पुलिस ने इस संबंध में बीते दिन पांच लोगों को हिरासत में लिया
करणी सेना से जुडे विक्रम सिंह के अनुसार हमारा विरोध पदमावती फिल्म में ऐतिहासिक तथ्यों को तोड मरोड कर पेश करने पर है । फिल्म के निर्माता को पहले ही इस बारे में सचेत करने के बावजूद ऐतिहासिक तथ्यों को गलत ढंग से पेश किया जा रहा है। उ फिल्म निर्माता के सुरक्षाकर्मियों द्वारा फायर किये जाने के भी आरोप लगे हैं ।