Ad

अन्नाद्रमुक ने चिन्नाम्मा[छोटी अम्मा]को बनाया पार्टी की अम्मा

[चेन्नई]अन्नाद्रमुक की आम परिषद ने चिन्नाम्मा[छोटी अम्मा]को बनाया पार्टी की अम्मा
अन्नाद्रमुक की आम परिषद की बैठक में चिन्नाम्मा[छोटी अम्मा]को पार्टी की अम्मा बनाया गया है|
सत्तारूढ़ अन्नाद्रुमक की बैठक में आज स्वर्गीय जयललिता की नजदीकी वीके शशिकला को पार्टी की कमान सौंपी गई है |अब आशा की जा रही है के जयललिता द्वारा शुरू किये गए अम्मा ब्रांड को और धार मिलेगी |और गरीबों के कल्याण के कार्य जारी रहेंगे|इन्ही कार्यों के बल पर जयललितथा पुनः सत्ता में आई थी |
पांच दिसंबर को जयललिता के निधन के बाद पार्टी कैडर तथा मुख्यमंत्री ओ. पनीरसेल्वम सहित शीर्ष पदाधिकारी शशिकला से आग्रह करते रहे हैं कि वह महासचिव का पद संभालें और उनका नेतृत्व करें ।जयललिता के निधन पर श्रधांजलि देने पहुंचे प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शशिकला के सर पर हाथ रख कर उन्हें ढाढस बंधाया था
बैठक स्थल श्रीवरू वेंकटचलापति कल्याण मंडपम में मुस्कुराती जयललिता के आदमकद होर्डिंग लगे हैं । इन होर्डिंगों का रंग हरा है जो दिवंगत नेता का पसंदीदा रंग था ।
हॉल जाने वाले रास्ते पार्टी के झंडों, बंदनवारों तथा बैनरों से सजे हैं ।
अन्नाद्रमुक कैडरों ने निष्कासित पार्टी सांसद शशिकला पुष्पा के पति पर कल कथित तौर पर हमला किया था और उन्हें घायल कर दिया था । उन पर यहां आम परिषद की बैठक से पहले कानून व्यवस्था संबंधी समस्या उत्पन्न करने की कोशिश का आरोप था ।