Ad

भाजपा ने अमितशाह को दोबारा सौंपी पार्टी की कमान

[नयी दिल्ली]केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा ने अमित शाह को फिर सौंपी पार्टी की कमान|दूसरे कार्यकाल के लिए अमित शाह क निर्विरोध चुना गया है |पीएम ने उन्हें चुने जाने पर बधाई दी है |
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह दूसरे कार्यकाल के लिए आज निर्विरोध चुन लिये गए|
अध्यक्ष पद पर शाह के कार्यकाल के दौरान पार्टी की सदस्यता में तेजी से वृद्धि दर्ज की गई थी।भाजपा द्वारा विश्व में सबसे ज्यादा सदस्यों वाली पार्टी होने का दावा भी किया गया है |
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत एक तरह से पार्टी के सभी शीर्ष नेताओं ने अध्यक्ष पद के लिए शाह के नाम का प्रस्ताव किया जिसमें कई केंद्रीय मंत्री, भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हैं। नामांकन में किसी अन्य नेता का नाम आगे नहीं किया गया।
51 वर्षीय शाह के पक्ष में 17 नामांकन पेश किये गए और यह प्रक्रिया तीन घंटे तक चली ।
पार्टी उपाध्यक्ष अविनाश राय खन्ना के शाह निर्विरोध चुने जाने की घोषणा की |
शाह का चुनाव एक तरह से औपचारिकता ही थी जब यह स्पष्ट हो गया कि मोदी और पार्टी के बड़े नेताओं के साथ आरएसएस यह चाहती थी कि वह :शाह: अभी इस पद पर बने रहे ।
शाह के लिए यह तीन वर्ष का पूर्ण कार्यकाल होगा । शाह मई 2014 में उस समय भाजपा अध्यक्ष बने थे जब तत्कालीन अध्यक्ष राजनाथ सिंह केंद्र सरकार में शामिल हो गए थे