Ad

योग गुरू बाबा रामदेव ने हरियाणा का मंत्री पद तो ठुकराया मगर सीएम को मोमेंटो भेंट किया

[चंडीगढ़ ]योग गुरू बाबा रामदेव ने हरियाणा का मंत्री पद तो ठुकराया मगर सीएम को मोमेंटो भेंट किया
योग गुरू बाबा रामदेव ने केबिनेट मंत्री पद को ठुकरा कर सीएम को मोमेंटो भेंट किया
हरियाणा सरकार की ओर से की गई कैबिनेट मंत्री के दर्जे की पेशकश को ठुकराते हुए योग गुरु ने कहा कि वह मंत्री पद के आकांक्षी नहीं हैं और ‘बाबा’ ही रहना चाहते हैं। बाबा राम देव को योग और आयुर्वेद के प्रमोशन के लिए हरियाणा प्रदेश का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है इसी सिलसिले में बाबा को केबिनेट मंत्री पद देने की घोषणा की गई थी जिसके लिए आज बाबा के सम्मान में भव्य आयोजन किया गया लेकिन इन वक्त में बाबा ने मंत्री पद ठुकरा कर बाबा बने रहने की अभिलाषा व्यक्त की |दिल्ली से करीब 60 किलोमीटर दूर राई में उनको सम्मानित करने के लिए हरियाणा सरकार की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में रामदेव ने यह घोषणा की। पानीपत में आचार्यकुलम एंड योगदीक्षा उद्घाटन समारोह में बाबा राम देव ने सीएम खट्टर को मोमेंटो भेंट किया|
गौरतलब है के विपक्ष ने भी बाबा को मंत्री पद दिए जाने की कवायद पर मनोहर लाल खट्टर सरकार की आलोचना की थी। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि रामदेव को खुश करने के लिए यह कदम उठाया जा रहा हैलेकिन आज मंत्री पद ठुकरा कर बाबा ने सबके मुंह बंद कर दिए|
मुख्य मंत्री श्री खट्टर ने पानीपत के डिकाधला गांव में हरियाणा के प्रथम आचार्यकुलम का शिलान्यास भी किया।