Ad

गणतंत्र दिवस समारोह के लिए आई फौजों को राष्ट्रपति ने बैरकों में लौटने की स्वीकृति प्रदान की:BTR

[नई दिल्ली] गणतंत्र दिवस समारोह के लिए आई फौजों को राष्ट्रपति ने बैरकों में लौटने की स्वीकृति प्रदान की |इस बीटिंग रिट्रीट के साथ गणतंत्र दिवस समारोह का समापन हो गया।

The Prime Minister, Dr. Manmohan Singh and his wife Smt. Gursharan Kaur arrive at the Beating the Retreat Ceremony, in New Delhi on January 29, 2014. The Defence Minister, Shri A. K. Antony is also seen.

The Prime Minister, Dr. Manmohan Singh and his wife Smt. Gursharan Kaur arrive at the Beating the Retreat Ceremony, in New Delhi on January 29, 2014.
The Defence Minister, Shri A. K. Antony is also seen.


आज [बुधवार] शाम रायसीना हिल्स विजय चौक पर चले संगीतमय समारोह में तीनों भारतीय सेनाओं के १४ बैंड ने अनेकों मन मोहक प्रस्तुतियों से समां बांधे रखा समारोह की खासियत कुछ नई धुनें रहीं,इन्हें इस वर्ष खासतौर पर तैयार किया गया था।
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी+ उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी+ प्रधानमंत्री डॉ.मनमोहन सिंह+ रक्षा मंत्री एके एंटनी + मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत कई गणमान्य
A view of the illuminated Rashtrapati Bhawan, South and North Block, during the Beating the Retreat Ceremony, in New Delhi on January 29, 2014.

A view of the illuminated Rashtrapati Bhawan, South and North Block, during the Beating the Retreat Ceremony, in New Delhi on January 29, 2014.

लोगों ने समारोह में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और समारोह का आनंद लिया।
इस अवसर पर तीनों सेनाध्यक्ष भी मौजूद थे। समारोह की कई प्रस्तुतियां लोगों के आकर्षण का केंद्र बनीं। महात्मा गांधी की पसंदीदा धुन ‘अबाइड विद मी’ को जब सेना के बैंड ने प्रस्तुत किया, तो विजय चौक पर समारोह के साक्षी बनने आए हजारों लोगों ने तालियां बजा कर उनका उत्साह बढ़ाया|
[१] ‘जहां डाल-डाल पर सोने की चिड़िया.’ धुन से हुई। इसे मेजर महेंद्र दास ने तैयार किया था। फिर
[२] सूबेदार जामन सिंह द्वारा रचित धुन ‘हे कांचा’ पर पाइप और ड्रम को बजाया गया।
[३] वहीं नायब सूबेदार दीनानाथ द्वारा तैयार की गई धुन ‘पाए जांदे पाले’ को पहली बार पेश किया गया। शाम होते ही राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक राष्ट्रपति भवन रौशनी से जगमगा उठा|
The Band performing at the Beating the Retreat Ceremony, in New Delhi on January 29, 2014.

The Band performing at the Beating the Retreat Ceremony, in New Delhi on January 29, 2014.


ब्रिटेन से आयातित इस परम्परा को १९५० में मेजरराबर्टद्वारा शुरू कराया गया था इस परम्परा को प्रतिवर्ष २९ जनवरी को मनाया जाता है
फौजों की बैरक में वापसी को ही बीटिंग रिट्रीट कहते हैं।
फ़ोटो कैप्शन
[१]The President, Shri Pranab Mukherjee being received by the Prime Minister, Dr. Manmohan Singh, at the Beating the Retreat Ceremony, in New Delhi on January 29, 2014.
The Defence Minister, Shri A. K. Antony and the Minister of State for Defence, Shri Jitendra Singh are also seen.