Ad

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काले नमक क़ानून को तोड़ने वाले दांडी मार्च को सेल्यूट किया

[नई दिल्ली] भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काले नमक क़ानून को तोड़ने वाले दांडी मार्च को सेल्यूट किया
पी एम ने ट्वीट किया
“Saluting all those who joined the Dandi March, following Bapu’s clarion call and inspired by his ideals.”
अंग्रेजों के काले नमक कानून के खिलाफ महात्मा मोहन दास करम चंद गांधी ने १२ मार्च १९३० को सत्याग्रह किया था
जिसकी शुरुआत साबरमती आश्रम से की गई थी |६ अप्रैल १९३० को नमक बना कर जब कानून तोडा गया तो लाखों लोग गांधी जी के इस सत्याग्रह से जुड़ चुके थे |८०००० सत्याग्रहियों को अंग्रेज सरकार के खिलाफ माना गया था| इसके पश्चात ब्रिटिश हकूमत ने नमक टैक्स को समाप्त किया था|
इंटरनेट मुग़ल गूगल ने भी बीते साल डूडल बना कर गांधी जी के इस आंदोलन को सेल्यूट किया था |