Ad

गोवा को ढाई साल के बाद अब मिलेगा लोकायुक्त,पीके मिश्रा ग्रहण करेंगे शपथ

[पणजी,गोवा]गोवा को ढाई साल के बाद अब मिलेगा नया लोकायुक्त,नवनियुक्त मिश्रा २८ अप्रैल को ग्रहण करेंगे शपथ
गोवा के नवनियुक्त लोकायुक्त न्यायमूर्ति :सेवानिवृत्त: पी के मिश्रा २८ अप्रैल को राजभवन में एक समारोह में शपथ ग्रहण करेंगे।
राजभवन के दरबार हॉल में राज्य की राज्यपाल मृदुला सिन्हा न्यायमूर्ति मिश्रा को पद की शपथ दिलाएंगी।
गोवा कैबिनेट ने 20 अप्रैल को लोकायुक्त के रूप में पी के मिश्रा के नाम की सिफारिश की थी। मिश्रा उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश हैं।
यह पद 17 अक्तूबर 2013 से खाली था जब तत्कालीन लोकायुक्त न्यायमूर्ति :सेवानिवृत्त: बी सुदर्शन रेड्डी ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुये इस्तीफा दे दिया था ।
न्यायमूर्ति मिश्रा गोवा राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष के रूप में भी अपनी सेवा प्रदान कर चुके हैं।