Ad

हिमाँचली सांसद शांताकुमार के बाद अब हरियाणवी मंत्री अनिलविज ने भी ट्वीट बम फोड़ा

[चंडीगढ़]हरियाणा में परिणीति चोपड़ा विवाद थमने का नाम नही ले रहा|हिमाचली सांसद शांता कुमार के बाद अब हरियाणवी मंत्री अनिलविज ने भी भजपा की नीतियों पर ट्वीट बम फोड़ा| इससे भाजपा के मुख्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ ही प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के लिए भी असहज स्थिति उतपन्न होगी क्योंकि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को सफल बाण एमए ये दोनों नेता भावनात्मक रूप से जुड़े हुए हैं|
केबिनेट मंत्री अनिल विज ने प्रदेश में रचे गए नए त्रिकोणीय कथानक में शुद्ध हरियाणवी ट्विस्ट दिया और ट्वीट करके फिल्म एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा को “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” की ब्रांड अम्बेसडर बनाये जाने से ही इंकार कर दिया|पहले उन्होंने केवल अंभिघ्यता ही जाहिर की थी| अनिल विज उस मंत्रालय के भी मंत्री हैं जिसके विभाग द्वारा “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” का आयोजन किया जा रहा है | इस पर मुख्य मंत्री ने स्पष्टीकरण दे दिया था और विज से किसी विवाद से इंकार कर दिया था |बीते दिनों गुड़गावं में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे परिणीती चोपड़ा को भी आमंत्रित किया गया इस आयोजन में परिणीति ने अभियान के लिए कोई पैसा लेने से इंकार किया |आश्चर्यजनक रूप से स्वास्थ्य अनिल विज कार्यक्रम में नहीं दिखाई दिए |आज उन्होंने ट्वीट करके नया सियासी बम्ब फोड़ा और कहा है कि इस आयोजन में उन्हें बुलाया ही नही गया था |इसके साथ ही यह भी ट्वीट किया गया है कि परिणीति चोपड़ा को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान का ब्रांड एम्बेसडर बनाया ही नही गया है | गौरतलब है कि बीते माह बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के लिए मुख्य मंत्री कार्यालय से परिणीति चोपड़ा को ब्रांड एम्बेसडर बनाये जाने की घोषणा की गई थी जिसके प्रति अनभिग्यता दर्शाते हुए एक प्रकार से केबिनेट मंत्री अनिल विज ने मुख्य मंत्री मनोहर लाला खट्टर पर प्रहार करके प्रदेश में नए त्रिकोणीय कथानक का शुभारम्भ कर दिया था