Ad

हरियाणा में जाटों को आरक्षण देने के विरोध में खट्टर सरकार का पुतला फूँका

[जींद,हरियाणा]हरियाणा में जाटों को आरक्षण देने के विरोध में खट्टर सरकार का पुतला फूँका
जाट सहित 6 जातियों को आरक्षण के दायरे में लाने के हरियाणा सरकार के फैसले के खिलाफ गुरुवार को पिछड़ा वर्ग जन मोर्चा हरियाणा व ओबीसी ब्रिगेड के बैनर तले सैकड़ों लोगों ने प्रदेश सरकार का पुतला फूंका और सरकार विरोधी नारेबाजी की।
पिछड़ा वर्ग जनमोर्चा के प्रांतीय अध्यक्ष सूर्यप्रकाश के अनुसार खट्टर सरकार जाटों के दबाव व हिंसा के आगे झुक गई है।
35 बिरादरी की जनभावना को दरकिनार कर प्रदेश में तोडफोड़, आगजनी और अराजकता फैलाने वाले लोगों को सजा की बजाय सरकार ने आरक्षण जैसा तोहफा दे दिया है।
उन्होंने कहा कि भाजपा की मनोहरलाल सरकार ने तो एक साल में ही जाट आरक्षण का गलत फैसला लेकर अपनी कब्र खोद ली है।
हरियाणा सरकार ने पिछड़े वर्गों को आश्वासन देकर तथा वायदा करके की पिछड़ों के 27 प्रतिशत आरक्षण से कोई छेड़छाड़ नहीं होगी। जाटों को पिछड़ा वर्ग सी में शामिल कर तथा आरक्षण देकर, पिछड़ों के 27 प्रतिशत आरक्षण में तो सेंध लगाई है बल्कि वायदा खिलाफी भी की है।
उन्होंने सवाल किया क्या जट सिक्खों के अलावा अन्य जातियों के सिखों को आरक्षण की जरूरत नहीं है? इसी तरह से मुसलमान जाटों को आरक्षण देकर हरियाणा सरकार ने साबित कर दिया है कि जाटों से मुसलमान बने मुसलमान ही पिछड़े हैं, अन्य जातियों से मुसलमान बने, मुसलमान व सिख आरक्षण के हकदार ही नहीं है। क्या यह अन्य मुसलमान व सिक्खों के साथ अन्याय नहीं है