Ad

मुस्लिम वोट बैंक को कांग्रेस की तरफ लौटाने की नीति में मणिशंकर ने नए विवाद को जन्म दिया

Aiyar’s remarks on Pak channel stoke controversy
[New Delhi]मुस्लिम वोट बैंक को कांग्रेस की तरफ लौटाने की नीति का पालन करते हुए मणिशंकर अय्यर ने नए विवाद को जन्म दे दिया |पाकिस्तानी “दुनिया” न्यूज़ चैनल पर एक बहस में अय्यर ने पाकिस्तान के साथ कश्मीर पर बातचीत के लिए नरेंद्र मोदी को हटा कर कांग्रेस को सत्ता में लए जाने की दरख्वास्त कर डाली|यदपि कांग्रेस ने तत्काल इसका खंडन कर दिया है लेकिन भगवा धारियों ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी से स्पष्टीकरण माँगा है |कांग्रेस वरिष्ठ नेता अय्यर ने कहा के हमें [कांग्रेस]को सत्ता में लाओ और उन्हें[मोदी]को हटाओ अन्यथा पाकिस्तान और भारत में बातचीत सम्भव नही होगी
बिहार में कांग्रेस के नए बने मित्र आरजेडी प्रवक्ता मनोज झा ने यह कह कर अय्यर की आलोचना की है के किंडरगार्टन का स्टूडेंट भी ऐसी बेवकूफाना स्टेटमेंट नही दे सकता |बीते सप्ताह भी अय्यर ने पेरिस हत्याकांड पर एक अनावश्यक विवाद को जन्म देते हुए कहा था के वेस्टर्न कन्ट्रीज में इस्लाम विरोधी फोबिया बंद कर देना चाहिए