Ad

५ राज्यों में होने जा रहे चुनावों के जनमत सर्वेक्षण के प्रदर्शन पर रोक

[नई दिल्ली]५ राज्यों में होने जा रहे चुनावों के जनमत सर्वेक्षण के प्रदर्शन पर रोक
५ राज्यों में होने जा रहे चुनावों की मीडिया कवरेज के लिए नियमावली जारी की गैहै जिसके अंतर्गत ५ राज्यों में होने जा रहे चुनावों के ४८ घंटे पूर्व जनमत सर्वेक्षण के प्रदर्शन पर रोक लगाईं गई है
गोवा, मणिपुर, पंजाब, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की राज्य विधानसभाओं के आम चुनाव-के लिए 1951 की धारा 126 की जानकारी दी गई है
इन पाँचों विधान सभाओं के लिए आम चुनाव का कार्यक्रम 4 जनवरी 2017 को चुनाव आयोग ने घोषित कर दिया है। चुनाव में मतदान सात चरणों में आयोजित करने का फैसला लिया गया है। जन-प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 126 में निर्वाचन क्षेत्र में मतदान के लिए तय समय से
48 घंटे पूर्व अवधि के दौरान टेलीविजन या इसी प्रकार के उपकरण के साथ-साथ किसी अन्य माध्यम द्वारा चुनाव सामग्री को प्रदर्शित करने की मनाही है।
कथित 126 धारा के कुछ अंश निम्न हैं
(126. मतदान होने के लिए निर्धारित समय से 48 घंटे पूर्व की अवधि के दौरान सार्वजनिक सभाओं या किसी भी तरह के जनमत सर्वेक्षण पर रोक”
किसी चुनाव में मतदान के लिए तय निर्धारित समय से 48 घंटे पूर्व की अवधि के दौरान सिनेमा, टेलीविजन या इसी तरह के प्रचार माध्यम द्वारा जनता में किसी तरह की प्रचार सामग्री का प्रदर्शन नही किया जाएगा
उल्लंघन करने वाले को दो वर्ष का कारावास या जुर्माना या फिर दोनों एक साथ होगा।