Ad

“महबूबा” ने “मोदी”से मुलाकात करके जे&के में राजनितिक अनिश्चितता की समाप्ति के संकेत दिए

[नयी दिल्ली] महबूबा ने मोदी से मुलाकात करके जे&के में राजनितिक अनिश्चितता की समाप्ति के संकेत दिए|इस आधे घंटे की मुलाकात के बाद जम्मू कश्मीर में सरकार के गठन प्रक्रिया को गति मिलनी तय मानी जा रही है|गौरतलब हे के सीएम मुफ़्ती सईद की मृत्यु के पश्चात महबूबा द्वारा कुछ शर्तों के आधार पर सरकार बनाने में देरी की जारही थी |इन शर्तों को भाजपा ने इंकार कर दिया था |पूर्व सीएम ओमर अब्दुल्लाह भी प्रदेश में राज्यपाल शासन की मांग कर रहे थे |इस मुलाकात के के बाद महबूबा सी एम पद की शपथ ग्रहण करसकेंगी|
महबूबा मुफ्ती ने प्रधानमंत्री से इस बैठक को ‘काफी सकारात्मक’ बताया है|
पीडीपी की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की और अपनी बैठक को राज्य के लोगों से जुड़े मुद्दों का निपटारा करने के संबंध में काफी सकारात्मक और अच्छा बताया
महबूबा आज सुबह प्रधानमंत्री आवास गई और उनसे चर्चा की ।
इससे तीन दिन पहले राज्य में सरकार के गठन को लेकर पीडीपी और भाजपा के बीच बातचीत में गतिरोध उत्पन्न हो गया था और भाजपा के मुख्य वार्ताकार राम माधव ने घोषणा की थी कि उनकी पार्टी पीडीपी की कोई नई मांग नहीं मानेगी ।
बहरहाल, प्रधानमंत्री के साथ 30 मिनट तक चली बैठक के बाद महबूबा ने कहा कि राज्य में सरकार के गठन को लेकर हम पिछले दो.तीन महीने से गतिरोध की स्थिति देख रहे हैं लेकिन आज मैं संतुष्ट हूं । मैं काफी संतुष्ट हूं