[पणजी,गोवा] पीएम मोदी ने सार्वजनिक रूप से आरोप लगाया के कांग्रेस उन्हें मरवा सकती है|गोवा में विकास कार्यों के शिलान्यास समारोह में जनसमूह को संबोधित करतेहुए पीएम् ने कहा के जो लोग ७० सालों से देश को लूटने में लगे थे वोह आज स्वयम लुट गए हैं |८ नवम्बर की रात ८ बजे १००० और ५०० रुपयों के पुराने नोटों को बंदकिए जाने से २ जी +३ जी और कोयला घोटाला आदि में करोड़ों अरबों रुपये डकारने वाले अब सभी लोग लुट गए हैं |ये लोग अब चार हजार रुपयों के लिए बैंकों की लाईनों में लगे हैं|
भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने सार्वजनिक सभा में आरोप लगाया के उन्हें मालूम है उन्होंने किन लोगों से दुश्मनी मोल ली है ये लोग मुझे जिन्दा नहीं छोड़ेंगे |उन्हें बर्बाद करने के लिए कुछ भी कर सकते हैं|नमक जैसी जीवन की आवश्यकता को लेकर अफवाहें फ़ैलाने के अलावा ये लोग उन्हें [मोदी]ज़िंदा भी जलवा सकते हैं लेकिन उन्हें परवाह नही है देश के लिए घर परिवार ,संपत्ति छोड़ा |उन्हें कभी भी कुर्सी का मोह नही रहा |