Ad

राष्‍ट्रपति ने विद्या बालन सहित ६६ प्रतिभाओं को पद्म पुरूस्कार से सम्मानित किया

The President, Shri Pranab Mukherjee presenting the Padma Shri Award to Ms. Vidya Balan,

The President, Shri Pranab Mukherjee presenting the Padma Shri Award to Ms. Vidya Balan,

राष्‍ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने आज (31 मार्च, 2014) सिने अभिनेत्री विद्या बालन और प्रो. वेद कुमारी घई सहित ६६ विभिन्न छेत्रों की प्रतिभाओं को पद्म पुरूस्कार से सम्मानित किया| राष्‍ट्रपति भवन में आयोजित नागरिक अलंकरण समारोह में एक पद्म विभूषण+ 12 पद्म भूषण+ 53 पद्म श्री पुरस्‍कार प्रदान किये गए| डॉ रघुनाथ अनंत माशेलकर को पद्म विभूषण और फ़िल्म एक्टर कमाल हसन को पद्म भूषण आवर्ड दिया गया |प्रो. अशोक चक्रधर को भी पद्म श्री पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया गया|
The President, Shri Pranab Mukherjee presenting the Padma Shri Award to Prof. Ashok Chakradhar,

The President, Shri Pranab Mukherjee presenting the Padma Shri Award to Prof. Ashok Chakradhar,


इस अवसर पर गणमान्‍य व्‍यक्तियों में प्रधानमंत्री डॉ; मनमोहन सिंह और उप राष्‍ट्रपति श्री मोहम्‍मद हामिद अंसारी तथा केन्‍द्रीय गृहमंत्री भी मौजूद थे।