[नयी दिल्ली] रियाद मैथ्यू पीटीआई के नए अध्यक्ष और विवेक गोयनका बने उपाध्यक्ष
मलयाला मनोरमा के निदेशक रियाद मैथ्यू को आज सर्वसम्मति से पीटीआई का अध्यक्ष तथा इंडियन एक्सप्रेस के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक विवेक गोयनका को उपाध्यक्ष निर्वाचित किया गया।
वरिष्ठ सहायक संपादक एवं मनोरमा प्रबंधन के सदस्य मैथ्यू ने बॉम्बे समाचार के निदेशक होरमुसजी एन कामा का स्थान लिया है और उपाध्यक्ष निर्वाचित गोयनका ने मैथ्यू का स्थान लिया है।
प्रख्यात समाचार एजेंसी के शीर्ष पदों के लिए चुनाव कंपनी की यहां संपन्न 68वीं सालाना आम बैठक [एजीएम] के बाद बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में हुआ।
यूनिवर्सिटी ऑफ मेरीलैंड से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की डिग्री लेने वाले रियाद मैथ्यू [३९] ने द वॉशिंगटन पोस्ट, द वॉशिंगटन टाइम्स, कैपिटल न्यूज सर्विस और एसोसिएटेड प्रेस :एपी: के लिए काम किया है।
फिलहाल कोच्चि में रह रहे मैथ्यू भारत की अग्रणी समाचार पत्रिका ‘‘द वीक’’ का कामकाज देखते हैं। वह वर्ष २००९ से प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया के बोर्ड में निदेशक रहे हैं।