Ad

अंतरि‍क्ष वि‍भाग के सचि‍व डा. के राधाकृष्‍णन की सेवानिवृति अब वर्ष के आखिरी दिन होगी

अंतरि‍क्ष वि‍भाग के सचि‍व डा. के राधाकृष्‍णन की सेवानिवृति अब वर्ष के आखिरी दिन होगी
अंतरि‍क्ष वि‍भाग के सचि‍व डा. के राधाकृष्‍णन के कार्यकाल में चार माह की वृद्धि‍ की गई है अब डा. राधाकृष्‍णन की सेवानिवृति इस वर्ष के अंतिम दिवस को होगी
मंत्रि‍मंडल की नि‍युक्‍ति‍समि‍ति‍ने अंतरि‍क्ष वि‍भाग के सचि‍व और अंतरि‍क्ष आयोग के अध्‍यक्ष डा. के राधाकृष्‍णन के कार्यकाल को 29-08-2014 से 31-12-2014 तक बढाने की स्वीकृति‍प्रदान की है। यह फैसला कार्य की आवश्यकता और जनहि‍त को देखते हुए लि‍या गया है।
अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी+ उपयोग + अंतरिक्ष कार्यक्रम प्रबंधन में 40 वर्षों से भी अधिक विस्तृत उनका कैरियर उपलब्धियों से सुसज्जित है।
डॉ. के. राधाकृष्णन 29 अगस्त 1949 को इरिन्जालाकुडा, केरल में पैदा हुए। उन्होंने 1970 में केरल विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण की, आईआईएम बेंगलूर में पीजीडीएम पूरा किया | और आईआईटी, खड़गपुर से अपने “भारतीय भू-प्रेक्षण प्रणाली के लिए कुछ सामरिक नीतियाँ” शीर्षक वाले शोध प्रबंध पर डॉक्टरेट की उपाधि हासिल की
सौजन्य ब्यूरो&इसरो