Ad

भोपाल पुलिस के मात्र आठ पटाखों पर सर्वत्र मची चिल्लपौं

jamos[नई दिल्ली]भोपाल पुलिस के मात्र आठ पटाखों पर सर्वत्र मची चिल्लपौं
दिवाली और शब्बेरात में आतिशबाजी का पुराना रिवाज है और इन त्योहारों का इतिहास है के आतिशबाजी में जानोमाल का नुकसान होता है।इस दिवाली में भी इतिहास ने स्वयम को दोहराया है। अनेकों राज्यों में
आग लगी
लोग झुलसे +
मरे+
घायल हुए ।किसी राजनीतिक ने चूं तक नहीं निकाली लेकिन भोपाल पुलिस के छोड़े गए आठ पटाखों पर सर्वत्र चिल्लपौं मचाई जा रही है |ऐसे त्योहारी माहौल में भोपाल में पुलिस ने केवल आठ पटाखे छोड़े उसमे सिमी के ८ भगोड़े आतंकवादी खुले में मारे गए । लो करलो बात ,मुल्क के सियासतदां दोनों हाथों से फुलझड़ियाँ छुड़ा रहे हैं और तो और जुबान से खतरनाक पटाखे भी छोड़ रहे हैं|यहां तक के जुम्मा जुम्मा आठ दिन की पैदाईश वाले स्वराजी भी इस जमात में शामिल हुए जा रहे हैं|उधर मध्य प्रदेश के मंत्री और उनके वर्दी धारी सन्तरी एक दूसरे के छिछालेदारी करते हुए अपने अपने पटाखों को बेहतर साबित करने में लगे हुए हैं |