Ad

लोकल को वोकल ग्लोबल करने वाले लोकल पीड़ितों की ही सुन लो

राजस्थान में सुशासन के लिए "कलम" को काबू रखना जरुरी है [व्यंग]

राजस्थान में सुशासन के लिए “कलम” को काबू रखना जरुरी है [व्यंग]

उत्साहित छेत्रीय#पत्रकार
ओए झल्लेया!मुबारकां!! ओए हसाडे धाकड़ प्रधान मंत्री नरेंद्र भाई दामोदरदास मोदी जी ने ऐतिहासिक जयपुर को भव्य #पत्रिका प्रवेश द्वार का लोकार्पण करके दैनिक पत्रिका की जय जय करा दी ।ओए मोदी जी ने इस वर्चुअल समारोह में फरमाया कि
‘भारत के स्थानीय उत्पाद आज ग्लोबल हो रहे हैं। भारत की आवाज भी और ज्यादा ग्लोबल हो रही है। दुनिया भारत को और ज्यादा गौर से सुनती है। हर अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत की मजबूत उपस्थिति है। ऐसे में भारत के मीडिया को भी ग्लोबल होने की जरूरत है।’’
ओए अब तो हम लोकल पत्रकार भी ग्लोबल हो ही जायेंगे ।
#झल्ला
Polish_20200905_090428954बेशक भारतीय ₹ की आवाज आधुनिक हथियारों के विकसित सौदागरों के दिलों में गूंजने लगी है लेकिन लोकल पीड़ितों की आवाज तो दिल्ली के तख्त तक भी नही पहुंच रही ।उसे भी तो सुनो बेशक आज नही तो कल