Ad

डिजिटलाइज्ड “श्रीरामचरित्र मानस” के साथ ही शायद अब श्रीराम को अयोध्या वाला निवास भी मिल जाये

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

भाजपाई चेयर लीडर

ओये झल्लेया मुबारकां! ओये हसाडे सोणे पीएम नरेंद्रभाई दामोदर दास मोदी ने राम चरित्र मानस के डिजिटल स्वरुप को लांच कर दिया है |ओये प्रधान मंत्री ने कह दिया है कि इसकी एक प्रति विश्व भर से भोपाल में आने वाले हिंदी विशेष्ज्ञों को दे दी जाये और तो और उन्होंने आकाशवाणी के ९ लाख घंटे के रिकॉर्ड खजाने पर कॉलेजों में रिसर्च कराने को भी कह दिया है |ओये भगवान राम के परिवार द्वारा स्थपित भारतीय परिवार के मूल्यों की गंगा देश +विदेश +घर +घर में बहने लगेगी

झल्ला

ओ मेरे सेठ जी !आप जी की बात तो ठीक ही लग रही है |टीवी सीरियल रामायण+महाभारत+चाणक्य के बाद डिजिटलाइज्ड रामचरित्र मानस से वांछित लाभ जरूर मिलेंगे|हो सकता है डिजिटलाइज्ड “श्रीरामचरित्र मानस” के साथ ही शायद अब श्रीराम को अयोध्या वाला निवास भी मिल जाये