Ad

पिआउ का उदघाटन और भाजपा का सदस्यता अभियान शुरू

कोतवाली छेत्र के सुभाष बाज़ार स्थित अशोक की लाट के समीप जन कल्याण के लिए पियाऊ का उद्घाटन किया गया \
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डाक्टर लक्ष्मी कान्त वाजपई विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल ने रिबन काटा उनके साथ व्यापारी नेता नवीन गुप्ता और अरुण वशिष्ठ आदि भी उपस्थित थे
आज भाजपा ने सदस्यता अभियान भी चलाया डाक्टर लक्ष्मी कान्त वाजपई ने अपने चुनावी छेत्र में पार्टी सदस्य बनाये

अधिकारों के लिए एसोसिएशन में सक्रीय भूमिका जरूरी

दया राम को सेवानिवृति पर भावभीनी विदाई दीरक्षा लेखा नियंत्रक [निधि]में कर्मचारी संघ की कलकत्ता शाखा के अध्यक्ष दया राम को सेवानिवृति पर भावभीनी विदाई दी गई|इस अवसर पर केन्द्रीय शाखा के मुख्यालय कलकत्ता और दिल्ली से आये क्रमश जी.पी दत्ता और यतींदर चौधरी ने अपने हकों के लिए एसोसिएशन की गतिविधिओं में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वाहन किया|
श्री चौधरी और श्री दत्ता ने बताया कि संगठन कि एकता से ही सरकारे झुका करती है |कर्मचारियों के हितों कि खातिर ही केंद्र सरकार के सभी विभागों की समन्वय समिति ने बीते दिन पी एम् ओ को ज्ञापन भी सौंपा है|और अगर उनकी मांगे नहीं मानी गई तो नवम्बर के तीसरे हफ्ते या फिर बिसम्बर के पहले हफ्ते में देश भर में एक दिन की हड़ताल की जायेगी यशपाल द्वारा संचालित इस विदाई समारोह में उपाध्यक्ष कर्ण प्रदीप ने श्री दयाराम का जीवन परिचय दिया अश्विनी मांगलिक,वेदपाल सिंह ने आयोजन किया महक सिंह मान,पी एस मान,सतीश ग्रोवर,अशीम कुमार सिंह,एन मुख़र्जी,ऐ नायक आदि दिल्ली और कलकत्ता से आये थे|,

पशुओं के समान मानव शवों की दुर्दशा

लगता है कि अब मानवीय संवेदनाएं मरने लगी हैं या इनका कोई महत्त्व और मौल नहीं रह गया है|तभी आये दिन पशुओं के समान मानव शवों की दुर्दशा देखने को मिल रही है शासित और शासक दोनों ही इसके लिए जिम्मेदार हैं \ इन चित्रों से तो यही साबित होता है

नाचीज़ तो आज्ञा लेने ही अन्दर आया है

झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां
रक्षा लेखा विभाग में आई डी ऐ एस अधिकारी
ये मिस्टर कहाँ मुह उठाये अन्दर चले आ रहे हो बाहर गेट पर लिखा पड़ा नहीं कि बिना आज्ञा अन्दर आना मना है
झल्ला
आदरणीय+ माननीय+सम्माननीय +श्रीमान जी ठण्ड रखो जी ठण्ड ये नाचीज़ आज्ञा लेने ही तो अन्दर आया है क्या में अब अन्दर आ जाऊं ??

अखिलेश सरकार ने विवादों की सुनामी से बचने को फिर किये दो कदम पीछे

[क]मायावती की नई मूर्ति लगवाई
[का] आज़म खान को मेरठ का प्रभार मंत्री पद लौटाया
अखिलेश यादव ने विवादों की सुनामी से अपनी १५० दिन पुराणी सरकार को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से अपने बड़े हुए दो कदम पीछे कर लिए हैं|
लखनऊ में पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की संगमरमर की मूर्ति को एक सपा नेता द्वारा खंडित किये जाने के बाद प्रदेश के अनेको छेत्रों में विद्रोही लपटें उठने लगी हैं बसपा नेता जगह जगह जाम लगा रहे हैं मुख्यमंत्री के पुतले फूंके जा रहे हैं|राजनितिक पार्टियां एक स्वर में घटना की निंदा और कार्यवाही की कर रही है |मीडिया भी हाथ धोकर अपनी टी आर पी बढाने की फिराक में हैं
[१] ऐसे में सबसे पहले तो मायावती की एक सामान नई मूर्ति को कल रात ही लगवा दिया गया है और मूर्ति भंजक अमित जानी[अमित अग्रवाल]के खिलाफ पोलिस को एलर्ट भी कर दिया है \देर रत तक उसकी गिरफ्तारी के लिए कई स्थानों पर दबिशें दी जाती रही|गौरतलब है की यही सपा और शेष सभी दलों ने एक स्वर में मूर्ति लगाये जाने की मुखालफत की थी और इसका मज़ाक उड़ाया था अखिलेश यादव ने तो हाथियों के रसद पानी को बंद करके इन्हें अपनी मौत मरने देने की बात भी कही थी अब स्वयम सपा सरकार ने अपनी धुर्र विरोधी मायावती की नई मूर्ति लगवा दी है |इससे असंतोष को कुछ हद तक कम किया जा सकेगा|
[२] दूसरा मामला अखिलेश यादव के अपने चचा आजम खान का है इन्हें मेरठ के मंत्री का प्रभार लौटा दिया गया है|
दरअसल मेरठ के ही एक अन्य [थप्पड़ प्रकरण में मशहूर हो चुके]मंत्री शाहिद मंज़ूर की शिकायत या फरमाईश पर आज़म खान से मेरठ के प्रभार मंत्री का कार्य ले लिया गया था इसपर अपने चिरपरिचित अन्दक्स में आज़म खान ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर दूसरे पोर्ट फोलिओ ले लिए जाने की बात भी कह दी \इस पत्र को लीक कर दिया गया कहा गया की आज़म खान ने सपा से इस्तीफा दे दिया है बेटे दिन स्वयम आज़म खान ने इसका खंडन कर दिया लेकिन इसके साथ ही दो जुमलों में अपनी व्यथा का भी वर्णन कर दिया[अ] में खुश हूँ मेरे आंसूओं पे न जाना [आ]में अखिलेश में मुलायम सिंह यादव की छवि देखता हूँ मगर अपने स्वाभिमान से समझौता नहीं कर सकता |लगता है की उनकी इस पीड़ा + आंसूओं का असर सरकार पर हुआ और तत्काल मेरठ का प्रभार लौटा दिया गया
इससे पूर्व भी विधायको को २००००००/= की गाडी देने से उपजे विवाद को शांत करने के लिए विवादस्पद आदेश को वापिस लिया जा चुका है\Permalink: http://jamosnews.com/
अखिलेश सरकार ने विवादों की सुनामी से बचने को फिर किये दो कदम पीछे

Cycling Is Being Hurdled

थप्पड़ प्रकरण में मंत्री के खिलाफ जुलूस निकाला

राज्यमंत्री

Protest March Against Shahid manzoor minister of state

की उपस्थिति में सपा नेता द्वारा एक सरकारी डाक्टर को थप्पड़ मारना अब मंत्री के लिए भारी पड़ता जा रहा है|आज मंत्री के खिलाफ जुलूस निकला गया और नारे भी लगाये गए |बेशक इस प्रकरण के बाद थप्पड़ मारने वाले सपा नेता ॐ पाल सिंह गुज्जर को गिरफ्तार कर लिया गया मगर उसकी जमानत और उसके बाद मेरठ के सी एम् ओ का ट्रांसफर किये जाने से लोग भड़के हुए हैं यहाँ तक की मोहम्मद आज़म खान तक ने इस घटना की आलोचना की है \
गौरतलब है कि झोला छाप डाक्टरों के खिलाफ चलाये गए अभ्याँ में सपा नेता का एक करीबी भी फंस गया है उसे बचाने के लिए जब डाक्टर से खा गया तो डाक्टर ने मना कर दिया इस पर सपा नेता ने डाक्टर को थप्पड़ मार दिया था

आई आई एम् टी के खिलाफ ठेकेदारों का धरना

गंगा नगर स्थित आई आई एम् टी के खिलाफ काम करा कर भुगतान नहीं करने

Agitating Contractors At Collector ate

का आरोप लगा कर कुछ सिविल ठेकेदार कलेक्ट्रेट पर कल से धरने पर बैठे हैं\आज ठेकेदारों ने ज्ञापन सौंपा और तुरंत भुगतान कराये जाने की मांग की |
आधा दर्जन से ज्यादा सिविल कांट्रेक्टर का आरोप है कि उन्होंने आइआइएमटी में बिल्डिंग, बेसमेंट और भूतल का कार्य किया लेकिन इंस्टीटयूट के मालिकों ने उनका भुगतान नहीं किया। जबकि भुगतान के लिए वे कई बार मांग कर चुके हैं। कांट्रेक्टरों ने योगेश मोहन गुप्ता और अभिनव गुप्ता पर आरोप लगाया कि उन्होंने काम तो करा लिया मगर भुगतान नहीं कर रहे | वे अपनी जमा पूंजी काम पर लगा चुके हैं और अब सड़क पर आ गए हैं। अगर उन्हें अपना पैसा नहीं मिला तो उनके परिवारों के लिए भूखे मरने की स्थिति आ जाएगी।

अमिताभ बच्चन लन्दन में ओलम्पिक टार्च लेकर दौड़े

६९ वर्षीय बोलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन आज सफ़ेद ट्रेक सूट[०६३] में ६९ दिवसीय ओलम्पिक ज्योति को रिले सुनहरी टार्च में लेकर साउथ वार्क में ३०० मीटर तक दौड़े|मार्ग के दोनों और खड़े प्रशंषकों का हाथ हिला कर अभिवादन भी करते गए | दर्शकों ने भी तालिया बजा कर अपने प्रिय अभिनेता का सम्मान किया
कल से ओलम्पिक गेम्स प्रारंभ किये जाने हैं लन्दन ओलम्पिक आर्गेनाइजिंग कमिटी द्वारा आमंत्रित श्री बच्चन ने इस सम्मान पर गर्व महसूस किया और इसे नाकेवल अपने लिए वरन देश का भी सम्मान बताया है | ऐ बी नियुज चेनल पर उन्होंने बताया की इस प्रकार के आयोजनों से विश्व बंधुत्व की भावना को बल मिलता है और भविष्य में भी इसीप्रकार के आयोजनों में भाग लेते रहेंगे इस अवसर पर उद्योगपति लक्ष्मी मित्तल और संयुक्त राष्ट्र के महा सचिव बाण की मून भी थे

ऊंची प्रेम सगाई साधो ऊंची प्रेम सगाई

ऊंची प्रेम सगाई साधो ऊंची प्रेम सगाई

संतजन समझाते हैं कि साधक की परमात्मा से ऐसी सच्ची प्रीती होनी चाहिए जैसे पतंगे की दीपक से , मछली की पानी से और हिरन की राग से होती है .
पतंगा जनता है कि वह दीपक की लौ से भस्म हो जायेगा लेकिन वह दीपक से प्रीती नहीं छोड़ता , जैसे मछली को पानी से अलग करने से वह तड़प तड़प कर
जान दे दे देती है तथा जैसे शिकारी के राग छेड़ने से हिरन वह उस ओर खिंचा आता है और शिकारी हिरन के शीश को काट देता है. इसी प्रकार संतजन भी साधकों की अहम् तथा आसक्तियों को काट देते हैं तब साधकों में केवल प्रेम और भक्ति शेष रह जाती है .

पूज्यश्री भगत नीरज मणि ऋषि जी

परमाध्यक्ष – श्री रामशरणम् आश्रम, गुरुकुल डोरली, मेरठ .

रुपय्या मज़बूत हुआ तो शेयर धडाम

आज रुपया मजबूत हुआ मगर शेयर बाज़ार धडाम हो गया
रुपया आज पिछले एक हफ्ते के सबसे ऊचे स्थान पर बंद हुआ १.२% उठ कर अमेरिकी डॉलर के मुकाबिले ५५.५१.५० पर बंद हुआ
जबकि सेंसेक्स में २०६ अंकों की कमी के साथ १६६३९ और निफ्टी में ६६ अंक [५०४३]की गिरावट दर्ज़ की गई|यूरो के कारण और डॉलर की बिकवाली से रुपया मज़बूत हुआ वहीं ऍफ़ डी आई में असमंजस की स्थिति और मानसून की बेरुखी के चलते निवेशकों की बिकवाली के कारण शेयर बाज़ार की हालत पतली रही|
अगले हफ्ते रुपये में और मजबूती आने की संभावनाएं जताई जा रही हैं|