योग गुरु और काले धन के लिए लड़ाई लड़ रहे बाबा रामदेव पर कांग्रेसी जन इस सप्ताह भारी पड़ रहे हैं|पहले भोपाल में कांग्रेसियों ने उनके पुतले फूंके फिर अयोध्या बाई पास पर उनके काफिले पर पथराव किया गया \
आज सी बी आई ने बाबा के शिष्य बाल कृषण के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करवा कर दोपहर २.११ बजे गिरफ्तार करने भी पहुँच गई |बाल कृषण ने इसे उनके द्वारा चलाये जा रहे भ्रष्टाचार विरोधी मुहीम को हतोत्साहित करने के लिए केंद्रसरकार और सी बी आई का एक कदम बताया है|
पास पोर्ट को फर्जी कागजात के आधार पर बनवाने के आरोप में बाल कृषण पर सी बी आई ने केस कर रखा है|
इसी सिलसिले में आज देहरादून की अदालत से गैर जमानती वारंट जरी करवा दिए हैं|
बाल कृषण के खिलाफ गैरजमानती वारंट
मुलायम सिंह यादव द्वारा कल राष्ट्रपति के चुनावों में डाली गई वोट कैंसिल
सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव द्वारा कल राष्ट्रपति के चुनावों में डाली गई वोट कैंसिल कर दी गई है|
बैलेट पत्र लेकर मुलायम सिंह ने गलती से विरोधी पी ऐ संगमा के नाम के आगे मोहर लगा दी थी मगर बाद में अपनी गलती का अहसास होने पर तुरंत बैलेट फाड़ दिया और दूसरा बैलेट लेकर एन डी ऐ के प्रणव मुख़र्जी के नाम को अपना समर्थन दे दिया |इस पर संगमा के चुनावी अधिकारी सत्यपाल जैन ने विरोध दर्ज़ कराया था \इसके फलस्वरूप आज श्री यादव के वोट को ई सी द्वारा अमान्य घोषित कर दिया गया है|
ओये झल्लेया दारू वारू शारू का कुछ शौक वौक है ???
झल्ले दी गल्ला
एक मेज़वान
ओये झल्लेया दारू वारू शारू का कुछ शौक वौक है ???
झल्ला
ओ जी अगर ये जाँच है तो बिलकुल नहीं
और अगर नयौता है ते कड वि लो जी
http://jamosnews.com/?
झल्ले दी गल्लां
झल्ले दी गल्ला
एक बुद्धिजीवी
ओये झल्लेया यार बैठे बैठ बोर होगये आओ चेस खेलते हैं
झल्ला
ठीक है सर जी आप चलो में स्पोट्स शूज पहन के आता हूँ
राहुल गांधी जी अब तो पी एम् बन जाओ
राहुल गांधी जी आप कब प्रधान मंत्री बनोगे
पी एम् बन कर कब मेरी नैय्या पर करोगे
तुमने पार किया ४० वां मेरा हो गया दह्योडा
अब हाँ कह कर दोनों का बेडा बन्ने ला दे
बैठे हैं कही घाघ यहाँ कुर्सी के पाए जकडे
मंमोहने बेचारे के दिल और दिमाग उलझाये
मन मोहनी जान है आफत में इसकी जान बचाओ
अब मान जाओ जल्दी से प्रधान मंत्री बन जाओ
Recent Comments