भारत और श्रीलंका के बीच हबनतोता में खेले गए पहले एक दिवसीय को भारत ने [२१ रनों से]अपनी झोली मैं डाला |विराट कोहली ने फिर अपना विराट प्रदर्शन करके ११३ गेंदों पर १०६ रन [९ चौके]ठोक कर भारत की जीत को सुनिश्चित किया |वीरेंदर सहवाग ने भी ९७ गेंदों पर ९६ रनों [१०चौके]का यौगदान किया|
भारत ने ६ विकेट खो कर ३१४ रनों का विशाल स्कोर खडा किया जबकि मेजबान टीम ९ विकट्स पर २९३ रनों तक ही पहुँच पाई |रैना के पचास रनों के अलावा शेष रोहित,इरफ़ान,आश्विन,दहाई का आंकड़ा छूने में असफल हुए कप्तान धौनी ने जरूर ३ चौके और एक छक्के की मदद से २९ गेंदों पर ३५ रन बनाए\
इस मैच में विराट ने लगातार ५० रन बनाने के सचिन के रिकार्ड की भी बराबरी दर्ज कर ली है| जावेद मियाँ दाद के ९ [ ५० ] के विश्व रिकार्ड से महज़ ४ कदम पर रह गए हैं
पहले एक दिवसीय क्रिकेट मैच में भारत जीता
दावा नियुक्लियर एनेर्जी का और इस्तेमाल के लिए लालटेन
झल्ले दी गल्लां
एक बुद्धिजीवी
ओये झल्लेया ये क्या ओये ये ज़माना तो नियुक्लियर एनेर्जी का है और तूं गुफाकाल की लालटेन लिए जा रहा है|
झल्ला
ओ बाऊ जी आज कल नियुक्लियर की छोड़ो बड़े बड़े बिल देने के बावजूद भी धुप+ पानी+ कोयले की बिजली भी नहीं मिल रही| फ्रिज+ टीवी+इनवर्टर भी फूंकने लग गए हैं|, मौजूदा व्यवस्था + बिजली उत्पादन और वितरण में कुप्रबंधन को देखते हुए लगता ही कि विकास का गतिचक्र उलटा घूमने लग गया है|अब तो वापिस लालटेन के युग में ही जाना पडेगा|Permalink: http://jamosnews.com/
शरद पवार=सरकार में नंबर दो नहीं तो इस्तीफा लो
एन सी पी प्रमुख शरद पवार को सरकार में नंबर दो का मसला अभी तक सुलझा नहीं है| प्रफुल्ल पटेल ने सोमवार तक पटाक्षेप होजाने जी संभावना जताई है|प्रधान मंत्री ने शरद को वेल्युएबल साथी बता कर मानमंनोवल की तो शरद ने भी कहा की यूं पी ऐ में रहेंगे मगर हमें इसकी नीतियाँ मंज़ूर नहीं हैं|
कल की केबिनेट में एन सी पी [यूं पी ऐ एक घटक दल]शामिल नहीं हुआ इससे पहले भी उपराष्ट्रपति के उम्मीदवार के चयन की मीटिंग में भी अनुपस्थित रहे इससे एन सी पी के शरद पवार और प्रफुल्ल पटेल के सरकार से इस्तीफे की बात भी उड़ती रही है|गौरतलब है कि प्रणव मुखर्जी को राष्ट्रपति का उम्मीदवार बनाए जाने से नंबर दो कि पोजीशन खाली हो गई है जिसपर बीते दिनों डिफेंस मिनिस्टर ऐ के अंटोनी को बिठाया गया था इसीको लेकर शरद पवार उखड़े हुए हैं|
शरद पवार की श्रीमती सोनिया गाँधी से भी मुलाकात हुई और सरकार के कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लगाए गए इसके बाद प्रधान मंत्री ने शरद पवार को सरकार के लिए एक वेल्युएबल एसेट बताया और विवाद को.पेसिफाईकरने कि कौशिश की मगर आज की प्रेस कांफ्रेंस में हेवी इंडस्ट्री मिनिस्टर प्रफुल्ल पटेल द्वारा गतिरोध के टूटने की कोई संकेत नहीं दिए गए उलटे सरकार की कार्यप्रणाली के प्रति असंतोष ही व्यक्त किया गया |इससे ऐसा माना जा रहा है की शरद पवार सरकार में नंबर दो की हेसियत से कम पर राजी होने के लिए तैयार नहीं हैं|
दिग्विजय सिंह ने अपनी आदत अनुसार जलती में घी का काम कर दिया है उन्होंने एक ब्यान जारी करके कहा है कि कांग्रेस में कोई नंबर दो या तीन नहीं होता केवल प्रधान मंत्री के बाद सभी एक सामान होते हैं|
जसवंत सिंह ने उपराष्ट्रपति के लिए नामांकन भरा
भाजपा के वरिष्ठ नेता जसवंत सिंह उपराष्ट्रपति के चुनाव के लिए आज एन डी के के उम्मीदवार की हेसियत से पर्चा भरा अब श्री सिंह का मुकाबिला यूं पी ऐ के मोहम्मद हामिद अंसारी से होगा |पर्चा दाखिल करते समय जब पत्रकारों ने उनसे पुछा की वोटों का गणित तो यूं पी ऐ की फेवोर में है तो श्री सिंह ने जवाब दिया की विपक्ष का काम राष्ट्रीय समस्यायों को भी देश के सामने लाना है और इस प्रकार के चुनावों के माध्यम से भी से लोकतंत्र के प्रति विपक्ष की भूमिका का निर्वाह किया जाता है|
बाल कृषण के खिलाफ गैरजमानती वारंट
योग गुरु और काले धन के लिए लड़ाई लड़ रहे बाबा रामदेव पर कांग्रेसी जन इस सप्ताह भारी पड़ रहे हैं|पहले भोपाल में कांग्रेसियों ने उनके पुतले फूंके फिर अयोध्या बाई पास पर उनके काफिले पर पथराव किया गया \
आज सी बी आई ने बाबा के शिष्य बाल कृषण के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करवा कर दोपहर २.११ बजे गिरफ्तार करने भी पहुँच गई |बाल कृषण ने इसे उनके द्वारा चलाये जा रहे भ्रष्टाचार विरोधी मुहीम को हतोत्साहित करने के लिए केंद्रसरकार और सी बी आई का एक कदम बताया है|
पास पोर्ट को फर्जी कागजात के आधार पर बनवाने के आरोप में बाल कृषण पर सी बी आई ने केस कर रखा है|
इसी सिलसिले में आज देहरादून की अदालत से गैर जमानती वारंट जरी करवा दिए हैं|
मुलायम सिंह यादव द्वारा कल राष्ट्रपति के चुनावों में डाली गई वोट कैंसिल
सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव द्वारा कल राष्ट्रपति के चुनावों में डाली गई वोट कैंसिल कर दी गई है|
बैलेट पत्र लेकर मुलायम सिंह ने गलती से विरोधी पी ऐ संगमा के नाम के आगे मोहर लगा दी थी मगर बाद में अपनी गलती का अहसास होने पर तुरंत बैलेट फाड़ दिया और दूसरा बैलेट लेकर एन डी ऐ के प्रणव मुख़र्जी के नाम को अपना समर्थन दे दिया |इस पर संगमा के चुनावी अधिकारी सत्यपाल जैन ने विरोध दर्ज़ कराया था \इसके फलस्वरूप आज श्री यादव के वोट को ई सी द्वारा अमान्य घोषित कर दिया गया है|
ओये झल्लेया दारू वारू शारू का कुछ शौक वौक है ???
झल्ले दी गल्ला
एक मेज़वान
ओये झल्लेया दारू वारू शारू का कुछ शौक वौक है ???
झल्ला
ओ जी अगर ये जाँच है तो बिलकुल नहीं
और अगर नयौता है ते कड वि लो जी
http://jamosnews.com/?
झल्ले दी गल्लां
झल्ले दी गल्ला
एक बुद्धिजीवी
ओये झल्लेया यार बैठे बैठ बोर होगये आओ चेस खेलते हैं
झल्ला
ठीक है सर जी आप चलो में स्पोट्स शूज पहन के आता हूँ
राहुल गांधी जी अब तो पी एम् बन जाओ
राहुल गांधी जी आप कब प्रधान मंत्री बनोगे
पी एम् बन कर कब मेरी नैय्या पर करोगे
तुमने पार किया ४० वां मेरा हो गया दह्योडा
अब हाँ कह कर दोनों का बेडा बन्ने ला दे
बैठे हैं कही घाघ यहाँ कुर्सी के पाए जकडे
मंमोहने बेचारे के दिल और दिमाग उलझाये
मन मोहनी जान है आफत में इसकी जान बचाओ
अब मान जाओ जल्दी से प्रधान मंत्री बन जाओ
Recent Comments