Ad

आतंकी शिविरों पर हवाई हमला करके मोदी ने दिखाया‘‘56 इंच का सीना’’:अनिल विज

[चंडीगढ़,हरियाणा] आतंकी शिविरों पर हवाई हमला करके मोदी ने दिखाया ‘‘56 इंच का सीना’’: अनिल विज
पाकिस्तान में आतंकी शिविरों पर भारतीय वायुसेना के हवाई हमलों को लेकर हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने मंगलवार को विधानसभा में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना ‘‘56 इंच का सीना’’ दिखा दिया है।
तेजतर्रार भाजपा नेता ने सदन से कहा कि मोदी ने पूरी दुनिया को दिखा दिया है कि आतंकवाद को सहन नहीं किया जायेगा और जो इसे प्रायोजित कर रहे हैं उन्हें सबक सिखाया जायेगा।
उन्होंने कहा, ‘‘मोदी जो कहते हैं, वह करते हैं। उन्होंने दिखा दिया है कि आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।..पाकिस्तान को पाठ पढ़ा दिया गया। हमने उन्हें घर में घुसकर मारा। इसे कहते हैं 56 इंच का सीना। इसे कहते हैं शेर की छाती।’’