[चंडीगढ़,पंजाब] “आप” ने अपने “खैरा” को खुड्डेलेंन लगाने के लिए दिर्बा के दलित विधायक हरपाल सिंह चीमा की गुड्डी चढ़ाई|
चीमा दलित नेता है |
“आप” पार्टी की पंजाब की सियासत में उठापठक लगातार जारी है | अब आप पार्टी ने पार्टी विधायक दल के नेता सुखपाल सिंह खैरा को पार्टी विधायक दल पद से हटा कर नेता प्रतिपक्ष का पद भी छीन लिया| दिल्ली में उप मुख्यमंत्री पार्टी के ठाकुर मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करके यह बताया है |ठाकुर सिसोदिया पंजाब प्रदेश प्रभारी भी हैं | एक अन्य ट्वीट में ठाकुर सिसोदिया ने हरपाल सिंह चीमा को बढ़ाए देते हुए उन्हें होनहार दलित नेता के रूप में प्रस्तुत किया है |
AAP has decided to change its leader of opposition in Punjab. Sh HarPal Singh Cheema, MLA Dirba constituency shall be leader of opposition in Punjab Assembly.