[नयी दिल्ली] अब तक वसूले चंदे का हिसाब दिए बगैर ऐऐपी ने नए चंदे के लिए गुहार लगाईं
“आप” को चंदा देने के लिए अरविन्द केजरीवाल ने अपील की है गौरतलब है कि “आप” ने साल की शुरूआत में चुनाव प्रचार के दौरान संदिग्ध स्रोतों से कोष प्राप्त करने के आरोपों का सामना किया है।इसके अलावा मीडिया में अपने विज्ञापन छपवाने के लिए ५२६ करोड़ रुपयों का बजट भी विपक्ष के निशाने पर है
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने “अपनी पार्टी आप” के पास कोष खत्म होने का दावा करते हुए, जनता से अपील की है कि वह पार्टी के रोजमर्रा के खर्चे निकालने के लिए उनकी चंदे से सहायता करें।
केजरीवाल ने अपनी अपील को उचित बताते हुए कहा कि आप का इरादा ‘‘गलत तरीकों’’ से अपना खजाना भरने का नहीं है और इमानदार राजनीति करने के अपने प्रण पर अडिग रहेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ :दिल्ली में: सरकार गठन के बाद पार्टी के पास जितनी भी नकदी थी वो खत्म हो गई। हमें पार्टी चलाने के लिए, इसके रोजमर्रा के खर्चें निकालने के लिए पैसों की जरूरत है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ आप कह सकते हैं कि यह अजीब मुख्यमंत्री है। मुख्यमंत्री बनने के बाद भी पैसों के लिए कह रहा है। लेकिन यह अंतर है। अगर मुझे गलत तरीकों से पैसा कमाना होता तो मैं कमा सकता था और फिर अपील की कोई जरूरत नहीं होती। लेकिन मेरा इरादा भ्रष्ट तरीके से उसे प्राप्त करना नहीं है।’’
केजरीवाल ने कहा, ‘‘ जनता ने हमें कोष दिया, हमनें कभी भी मेज के नीचे से पैसा नहीं लिया। हमने जितने पैसे हासिल किए, प्रत्येक रूपये का रिकॉर्ड दिया।
उन्होंने लोगों से गुजारिश की कि कम से कम 10 रूपये का ही योगदान करें। ‘‘ हमें दें क्योंकि आपके दस रूपये हमें इमानदार राजनीति करने में मदद करेंगे।’