झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां
एक भाजपाई चीयर लीडर
ओये झल्लेया मुबारकां| ओये अमेरिका भी आ ही गया अपने नरेन्द्र मोदी के नीचे |भारत भ्रमण पर आये अमेरिकियों ने अपना झुकाव गुजरात के मुख्यमंत्री मोदी की तरफ दर्शा दिया|इस अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल में आये यूएस कांग्रेस के सदस्य ऐरन शॉक ने हसाड़े स्टार नेता मोदी को अमेरिका आने के लिये न्योता भी दे दिया है |ऐरन इलिनोइस के प्रतिनिधि ऐरन शॉक ने मीडिया से बातचीत में भी कहा कि मोदी ने गुजरात के शैक्षिक एवं सामाजिक स्तर को काफी ऊपर उठाया है, इसकी उन्होंने सराहना भी की है| ओये अब तो हो जायेगी बल्ले बल्ले और बाकि सारे थल्ले थल्ले
झल्ला
हाँ सेठ जी कहा गया है कि घर का जोगी जोगना ही रहता है जबकि बाहर का सिद्ध कहलाता है|अब बाहर देश बोले तो अमेरिका ने भी मोदी के लेस गवर्नमेंट मैक्सिमम गवर्नेंस के सिद्धांत को मान लिया है नेशनल इंडियन अमेरिकन पब्लिक पॉलिसी संस्थान द्वारा आयोजित टूर में आये इन अमेरिकियों ने आप जी के नरेन्द्र मोदी को न्यौता देकर मोदी का मान बेशक बढाया है लेकिन अमेरिका से न्यौता के साथ वीजा मिलने पर ही मोदी को सिद्ध कहा जा सकेगा| वरना तो यही कहा जाएगा कि
अमेरिकी आये खाए पीये और खिसक लिए