उत्तर प्रदेश में राजनीती के चतुर खिलाड़ी चौधरी अजित सिंह ने पृथक तेलंगाना की मांग का दिल्ली में समर्थन करके आन्ध्र प्रदेश में भी सियासी मित्र अर्जित कर लिए हैं|
आन्ध्र प्रदेश के सांसदों एवं राज्य सरकार के मंत्रियों तथा विधायकों ने आज दिल्ली में राष्ट्रीय लोकदल अध्यक्ष व केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री चौ. अजित सिंह से मुलाकात की। मुलाकात करने वालों में सांसद श्री वी हनुमंतराव + श्री पूनम प्रभाकर +राज्य सरकार के मंत्री श्री जैना रेड्डी+ श्रीमती गीता रेड्डी+श्रीमती डीके अरुणा+ श्रीमती सुनीता लक्ष्मी रेड्डी और अन्य विधायकगण शामिल थे। इन्होंने चौ. अजित सिंह को तेलंगाना के लिए किए गए अथक प्रयासों के लिए आभार व्यक्त किया है। चौ. अजित सिंह ने इन सभी नेताओं को तेलंगाना को अलग राज्य बनाने में पूर्ण सहयोग करने का विश्वास दिलाया।
राष्ट्रीय लोकदल लम्बे समय से तेलंगाना को अलग राज्य का दर्जा दिलाने के लिए प्रयासरत है। रालोद बेहतर प्रशासन एवं विकास के लिए छोटे राज्यों के पक्ष में है। चौ. अजित सिंह ने कहा है कि तेलंगाना के लोग काफी लम्बे समय से अलग राज्य की मांग कर रहे हैं और अब समय आ गया है कि उनकी भावनाओं का सम्मान किया जाए।