Ad

पंजाब में 8,000 उम्मीदवारों के लिए 13,हजार पंचायतों में कल ही चुनाव:सरकारी अवकाश

[चंडीगढ़,पंजाब] पंजाब के 13,276 गांवों में पंचों एवं सरपंचों को चुनने के लिए रविवार को ही चुनाव होंगे। सरकारी अवकाश घोषित
राज्य निर्वाचन अधिकारी के अनुसार पंच एवं सरपंच के पद के लिए करीब 8,000 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। सरकार को कोर्ट से स्टे नहीं मिला इसीलिए अब 13,276 गांवों के लिए करीब 13,276 सरपंच एवं 83,831 पंच चुने जाएंगे।
चुनाव में करीब 1.27 करोड़ मतदाता भाग लेंगे। 4,363 सरपंच और 46,754 पंच पहले ही निर्विरोध चुन लिए गए हैं।
राज्य निर्वाचन आयोग ने इसके लिए 17,268 मतदान केंद्र स्थापित किए हैं और 86,340 कर्मियों की तैनाती की है।