Ad

पाकिस्तान के तोशखाना में सब नंगे

(इस्लामाबाद)#पाकिस्तान के #तोशखाना में सब नंगे
पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा बेचे गए तोशखाना #उपहारों को लेकर उठे विवाद के बीच तोशखाना या राज्य डिपॉजिटरी का विवरण रविवार को कैबिनेट डिवीजन की वेबसाइट पर सामने आया,
446 पन्नों के दस्तावेज में दिखाया गया है कि फायदा उठाने वालों मैं राष्ट्रपति आरिफ अल्वी, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान, पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ, पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी, दिवंगत सैन्य तानाशाह परवेज मुशर्रफ, पूर्व प्रधानमंत्री शौकत अजीज, पूर्व पीएम यूसुफ रजा गिलानी, पूर्व पीएम शाहिद खाकान अब्बासी, पूर्व पीएम राजा परवेज अशरफ, पूर्व पीएम जफरुल्ला खान जमाली, सीनेट के अध्यक्ष सादिक संजरानी, ​​वित्त मंत्री इशाक डार, विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो-जरदारी, शेख राशिद अहमद, खुर्शीद कसूरी, अब्दुल हफीज शेख, जहांगीर तरीन, शाह महमूद कुरैशी, और अताउर रहमान आदि भी शामिल हैं।