#भाजपाई चेयर लीडर
ओए झल्लेया!इन कांग्रेसियों ने 1947 के रिफ्यूजियों के कल्याण के लिए #पीएमएनआरएफ फण्ड में पैसे बटोरे और उसे एक ही परिवार की संस्थाओं में खपाने का घोर अपराध किया ।अब हसाडे माननीय नरेंद्र भाई दामोदरदास मोदी जी ने इस कलंक से छुटकारा पाने के लिए पीएम केअर फण्ड बनाया तो पूरी संसद ही सर पर उठाने को उतावले हो गए ।और तो और अपने हुक्मरानों को खुश करने के लिए पूरे #हिमांचलप्रदेश को ही गालियाँ देने लग गए
#झल्ला
ओ मेरे चतुर सेठ जी! पीएमएनआरएफ जिस उद्देश्य के लिए बना था उसे भजपा भी भूली
आप लोग संसद में भी ये तो स्वीकर कर रहे हो कि #पीएमएनआरएफ रिफ्यूजियों के लिए बनाया गया था लेकिन आज भी हजारों रिफ्यूजी परिवार अपने हक के #कंपनसेशनक्लेम के लिए दर दर भटक रहे हैं और यह फण्ड पड़ा पड़ा चौड़ा हो रहा है और आप लोग भी खामोश हैं