Ad

भाजपा ने की अमरनाथ यात्रा की अवधि बढाने की मांग

भारतीय जनता पार्टी के एक डेलिगेशन ने गृह मंत्री पे चिदम्बरम से मुलाक़ात की और श्री अमर नाथ श्राईन की यात्रा की अवधि बडाये जाने की मांग की\
श्रीमती शुष्मा स्वराज के न्रेतत्व में अरुण जेटली +७ सदस्यों के इस डेलिगेशन ने यात्रियों की मौतों की संख्या में दिनों दिन वृधि की रोक थाम के लिए मेडिकल सुविधायों की मांग भी की|
४०००० से ४२००० यात्रिओं के प्रतिदिन पहुँचाने के समाचार हैं| ६० दिन के बजाय ३९ दिन की यात्रा किये जाने से यह समस्या उत्पन्न हुई है|