Ad

भोलेनाथ!हज हाउस की जैसी दुर्दशा से अपने मानसरोवर भवन को बचाना

#प्रसन्नचितभाजपाई
ओए झल्लेया! मुबारकां!!
ओए हसाडे समर्पित सीएम महंत आदित्यनाथयोगी जी ने गाजियाबाद में कैलाशमानसरोवर भवन का उद्घाटन कर दिया।अब 132 करोड़ ₹ के इस भवन में भोले के भक्तों को दुर्गम यात्रा सम्बन्धी सुविधाएं मुहैया करवाई जाएगी।
#झल्ला
चतुर सेठ जी
बचपन मे सुनते थे कि कहीं मन्दिर है तो उसके आसपास मस्जिद या मजार जरूर खड़ी कर दी जाती थी ।यहां तक के सड़क के किनारे ईंट लगा कर उस पर सफेदी पौत दी जाती थी और उस पर अंधभक्त्तों का चढ़ावा शुरू होजाता था जिसे शाम होते होते कथित धर्मी बटोरते नजर आते थे।
अब चूंकि आपजी की सरकार है तो गाजियाबाद में हज हाउस हो और आपका स्मारक ना हो तो आपके अधिकारों का हनन होगा। वैसे विशाल हज हाउस की दुर्दशा से सबक लेकर भवन को सुव्यवस्था दी गई तो समझेंगे कि इसमे लगे झल्ले का टैक्स सुकारथा हो गया