#वयोवृद्धस्वतंत्रसेनानी ओए झल्लेया!मोदी सरकार ने हसाडे कलेजे में ठंडक पा दित्ती ।ओए आज 12 मार्च से हसाडी अपनी भारत सरकार द्वारा ‘ आजादी का #अमृतमहोत्सव’ (#India75) मनाया जाएगा । केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रहलाद सिंह पटेल स्वयम अहमदाबाद के साबरमती आश्रम से पदयात्रा (स्वतंत्रता मार्च) का नेतृत्व करेंगे।महान भारत के महान प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई दामोदरदास मोदी पदयात्रा को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। ।ओए महात्मा गांधीजी ने नमक कानून के खिलाफ 81 पदयात्रियों के साथ 12 मार्च, 1930 को साबरमती आश्रम से दांडी मार्च की शुरुआत की थी।
झल्ला भापा जी!आपजीकी गल सोलह आने सच्च और चंगी है।आजादी के दीवानों को याद रखना ही चाहिए । कांवड़ यात्रा की तरह यह दांडी यात्रा भी टूरिज्म के नए द्वार खोल सकती है।लेकिन एक बात समझाओ कि भारत सरकार इस महोत्सव में अमृत बटोरेगी या फिर
1947 के बचे खुचे पीड़ितों के सूख चुके हलक में को न्याय अमृत की चंद बूंदे डालेगी????????
मोदीभापे!अमृतमहोत्सव में 1947 के पीड़ितों के सूखे हलक में न्यायअमृत की चंद बूंदे डालोगे
Mar. 11
Economy, Glamour, Jhalli Gallan, Politics, Social Cause, Tourism, Travel
Comments