#भजपाईचेयरलीडर
ओये झल्लेया! अब भारत बदल चुका है।शत्रुओं के समक्ष झुके रहने वाला हसाडा मजबूर मुल्क अब महामारी फैलाने वाले वायरस के खिलाफ या फिर पाकिस्तान और चीन जैसे बीमार मुल्कों से लगी सीमाओं पर मजबूती से खड़ा है।ओए !अब एनसीसी के 100000 कैडेट्स को सीमावर्ती इलाकों में तैनात करके सीमाओं को और मजबूत किया जाएगा। हसाडे राफल को संयुक्त अरब अमीरात जैसे मुल्क हवा में फ्यूल भर रहे हैं
#झल्ला
भापा जी!आप की सारी गल्लां सिर मत्थे लेकिन आंतरिक व्यवस्था का पतनाला तो अभी भी अराजकता ही गिरा रहा है।
सोर्स लिंक https://pib.gov.in/PressReleseDetailm.aspx?PRID=1692926