Ad

यूं पी में एनेर्जी और अनुभव आमने सामने

null

  1. झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां >
    एक भाजपाई
    ओये झाल्लेया ये यूं पी में क्या सब उलटा पलटा हो रहा है ओये यूं पी में अबतक के सबसे युवा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की काट उनके अपने ही बुजुर्ग करने लग गए है |अखिलेश ने फिक्की कीमहिला विंग की सभा में ऍफ़ डी आई का यूं पी में आगमन का स्वागत किया फिर उसके बाद उनके चाचा सांसद प्रोफ़ेसर राम गोपाल यादव ने लट्ठ मार इनकार कर दिया
    मुलायम सिंह यादव के पुराने सहयोगी काबिना मंत्री आज़म खान पर से काम का बोझ कुछ कम करने की नियत से मेरठ का प्रभार उनसे ले लिया गया तो अब श्री आज़म बाकी के दायित्वों को भी छोड़ने की धमकी देने लग गए है
    ओये पहले तो कहा जा रहा था की युवा एनेर्जी और बुजुर्गों के अनुभव के काकटेल से प्रदेश का कल्याण किया जाएगा मगर अब एनेर्जी और अनुभव आपस में ही भिड़ते नज़र आ रहे है

    झल्ला

    ओ भोले बादशाहों एनेर्जी हमेशा कहती है की अभी तत्काल काम करो रिजल्ट दो और अनुभव कहता है कि बिना लिए दिए कोई काम मत करो|अब सांसद राम गोपाल यादव+मुलायम सिंह यादव अदि बुजुर्गों ने बिना लिए दिए प्रेसिडेंट तक के लिए सपोर्ट नहीं किया तो ऍफ़ डी आई के मसले पर गले गले तक फंसी केंद्र सरकार को केवल एक कार्यक्रम में सदारत के बदले राहत कैसे दी जा सकती है|
    और आज़म खान साहब मेरठ में अपने पुराने मित्रों से पुराना स्कोर सेटल करना चाहते हैं और ऐसे मित्रों को भी तो निशुल्क राहत दे दी गई है \इसीलिए इसे नूरा कुश्ती ही समझो

    <