[नई दिल्ली]राहुल ने न्यूनतम आय रु ७२००० प्रति वर्ष का लोक लुभावन आश्वासन दिया
राहुलगांधी ने अपने पारिवारिक चुनावी दावे ,गरीबी मिटाओ, को अमली जामा पहनाने के लिए 72000 ₹ की चुनावी पॉपुलर #सब्सिडी का वायदा किया |उन्होंने इसे #मनरेगा पार्ट 2 बताया लेकिन मनरेगा में काम करके पैसा मिला मगर यहां बिना काम किये निश्चित दाम का आश्वासन है |
राहुल गाँधी ने आज की प्रेस कांफ्रेंस में बताया के लोक सभा का चुनाव जीतने पर उनकी सरकार प्रत्येक वर्ष २०% गरीबों की आय को रु ७२००० प्रति वर्ष कर देगी|जिस गरीब की आमदनी ७२००० रु से कम होगी शेष राशि उसके बैंक खाते में जमा करवा दी जाएगी |इस योजना को उन्होंने न्यूनतम आय योजना का नाम दिया|
फाइल फोटो