(नईदिल्ली) #लोकसभा अध्यक्ष #ओमबिरला का सुधार वादी सुझाव
ओम बिरला ने बुधवार को सुझाव दिया कि *#जिलापरिषदें राज्य और केंद्रीय विधानसभाओं की तर्ज पर काम करें और अधिक पारदर्शिता के लिए प्रश्नकाल जैसे पहलुओं को शामिल करें।
उन्होंने हरियाणा के पानीपत और करनाल जिलों के जिला परिषद के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के परिचय कार्यक्रम में यह सुझाव दिया। बिड़ला ने कहा कि ‘पंचायत राज’ इकाइयां लोकतंत्र की आधारशिला हैं और भारतीय लोकतांत्रिक व्यवस्था का महान भवन देश की पंचायती राज संस्थाओं की मजबूती पर टिका है। अध्यक्ष ने कहा कि उनका मानना है कि एक गांव लोकतंत्र के केंद्र में होता है और गांवों को मजबूत और समृद्ध बनाने से एक मजबूत भारत बनेगा