#प्रफुल्लितकिसाननेता
ओए झल्लेया! ये मारा पापड़ वाले को।
ओए हसाडे आंदोलन ने मोदी सरकार को घुटनों पर ला दिया है।वार्ताके सातवें दौर में हसाडी आधी मांगों को मांन लिया गया है।अब #बिजली पर सब्सिडी बगैर झटकों के जारी रहेगी+#पराली पर कोई पचड़ा नही होगा+#ट्रेक्टर पर कोई टर टर नही करेगा
#झल्ला
पहाजी !
वधाइयाँ जी !!सरकार ने तो सहमति के दो बीज डाल दिये ,अब तो गुड़ाई के लिए आप आंदोलनकारियों की बारी है भेज दो आश्रितों को वापिस
सरकार तो दो कदम पीछे हट गई लेकिन आपलोग अपने वायदे के अनुरूप चार कदम पीछे चलने के लिए स्वनिर्मित #कोपस्थलों से बुजुर्ग+बच्चे+महिला,+बीमारों को वापिस घर नही भेज रहे । पहाजी चार जनवरी को होने वाले आठवें दौर की बातचीत में अपनी शेष मांगे मनवाने के लिए कुछ तो सौहार्द दिखाना होगा ।