झल्लीगल्लां
कांग्रेसीचेयरलीडर
ओए झल्लेया! मुबारकां!
ओए महाराजा पटियाला अमरिन्दर सिंह जी ने जो भसूड़ी पाई थी उसमें से पँजांब कांग्रेस बाहर निकल आई ।श्रीमती सोनिया गांधी+राहुल गांधी+हरीशरावत+नवजोतसिंहसिद्धू के अथक प्रयास और सूझबूझ से ना केवल संकट टल गया बल्कि पार्टी और मजबूत बन गई है। दलित चरणजीतसिंह चन्नी को सर्वसम्मति से मुख्यमंत्री बना कर भजपा+बसपा+एसएडी को सकते में डाल दिया।अब 2022 में भी हसाडी ही सरकार लौट के आएगी
झल्ला
ओ मेरे चतुर सुजाणा !वाकई पुरानी सारी कहावतें+मान्यताएं+परम्पराएं धाराशाई हो गई।
सुनते आये थे कि नालायक बच्चे का बस्ता भारी होता है लेकिन पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी ने इस कहावत को भी फिलहाल तो झु टला दिया
अरे भाई ५८ वर्षीय चन्नी साहब गरीब दलित परिवार से हैं लेकिन इनके बस्ते में
डिग्री इन लॉ
बिज़नेस प्रबंध और
पोलिटिकल साइंस की डिग्रियां है। इन सब से ऊपर दलित कार्ड और कांग्रेस हाईकमांड का हाथ है