झल्ली गल्लां
भजपाई चेयरलीडर
ओए झल्लेया! वोह मारा पापड़ वाले को!
ओए हसाडे ऐतिहासिक प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई दामोदर दास मोदी जी ने एक और रिकॉर्ड उपलब्धि हासिल कर ली।अब जनता को हेल्थ आई डी कार्ड भी मिलने लगेगा।अब किसी को फाइलें उठा कर डॉक्टरों के यहां जांच पे जांच के लिए चक्कर नही लगाने होंगे।अब तो मोबाइल/लैपटॉप पर एक क्लिक से स्वास्थ्य पहचान पत्र से सारी हैल्थ हिस्ट्री खुल कर सामने आ जायेगी
झल्ला
मेरे भोले सेठ जी!हैल्थ आई डी के साथ हैल्थ इन्सुरेंस भी दीजिये
बेशक 2022 में यह एआप लोगों के लिए मास्टर स्ट्रोक का काम कर सकेगा लेकिन इस एप्प /वेबसाइट पर जितना खर्च होगा लगभग उतना ही और खर्च करके सबको दुर्घटना+जीवन बीमा की तर्ज पर स्वास्थ्य बीमा भी दिया जा सकता है।अब देखो लगभग ₹ 900 करोड़ बुक करके लगभग 2 करोड़ लोगों को आयुष्मान कार्ड से सहायता दे चुके हो। आपके एल्डर हेल्प जैसे कॉल सेंटर हैल्थ सम्बन्धी जानकारी जुटाने भी लग गए है।अब गुणा भाग करके देख लो इतने में हैल्थ इन्सुरेंस भी दिया जा सकता है।