Ad

उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन लागू हुआ:असंतुष्ट असेंबली ससपेंड

[नई दिल्ली]उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन लागू हो गया
स्टेट असेंबली सस्पेंडेड |हरीश रावत के खरीद फरोख्त के प्रयासों परपानी फिरा
केंद्र के |इस एक कदम से सी एम हरीश रावत के अपनी सरकार बचाने की उलटी सीधी सभी चालों पर पानी फिर गया| कांग्रेस के अपने ही विधायक स्टिंग सी डी दिखा कर अपने सी एम पर विधायकों की खरीद फरोख्त के आरोप मीडिया में लगा रहे हैं
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने संविधान की आर्टिकल ३५६ का प्रयोग करते हुए आज प्रातः यह निर्णय लिया है इसके लिए केबिनेट की इमरजेंसी बैठक में बीते रात इसके लिए संतुति प्रदान की गई थीइस बैठक की अध्यक्षता करने के लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी असम की मीटिंग्स को बीच में छोड़ कर आये थे |इस संतुति के पश्चात अरुण जेटली स्वयं राष्ट्रपति को अवगत कराने गए थे|

.