Ad

ऑक्सफोर्ड+भारत बायोटेक कोविड-19 टीकों के इस्तेमाल को मंजूरी मिली;विपक्ष का आपातकाल

(नयी दिल्ली)ऑक्सफोर्ड+भारत बायोटेक कोविड-19 टीकों के इस्तेमाल को मंजूरी मिली;विपक्ष का आपातकाल
भारत मे #ऑक्सफोर्ड+भारत बायोटेक #कोविड-19 #टीकों के इस्तेमाल को मंजूरी मिली तो विपक्ष का आपातकाल शुरू हो गया
वैक्सीन को भाजपा+धर्म+नपुंसकता से जोड़ा जाने लगा है
भारत के औषधि नियामक ने सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा निर्मित ऑक्सफोर्ड के कोविड-19 टीके ‘कोविशील्ड’ और भारत बायोटेक के स्वदेश में विकसित टीके
‘कोवैक्सीन’ के देश में सीमित आपात इस्तेमाल को रविवार को मंजूरी दे दी जिससे व्यापक टीकाकरण अभियान का रास्ता साफ हो गया है।उधर विपक्ष में बैठे सपा प्रमुख अखिलेश यादव+कांग्रेस के शशि थरूर+राशिद अल्वी ने एतराज किया है
केंद्रीय औषध मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) की कोविड-19 संबंधी विषय विशेषज्ञ समिति (एसईसी) की अनुशंसा के आधार पर भारत के औषध महानियंत्रक (डीसीजीआई) ने यह मंजूरी प्रदान की है।
डीसीजीआई डॉ वी जी सोमानी ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘सीडीएससीओ ने पर्याप्त अध्ययन के बाद विशेषज्ञ समिति की सिफारिशों को स्वीकार करने का फैसला किया है और तदनुसार मैसर्स सीरम और मैसर्स भारत बायोटेक के टीकों के आपात स्थिति में सीमित उपयोग के लिए स्वीकृति प्रदान की जा रही है।’’
इससे आने वाले दिनों में भारत में कम से कम दो टीकों के जारी होने का रास्ता साफ हो गया है।
दुनिया की सबसे बड़ी टीका निर्माता कंपनी सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया ने ‘कोविशील्ड’ के उत्पादन के लिए एस्ट्राजेनेका के साथ साझेदारी की है।
भारत बायोटेक ने भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के साथ मिलकर ‘कोवैक्सीन’ का विकास किया है।
प्रधानमंत्रीनरेंद्रमोदी और सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ आदर पूनावाला ने मुबारकबाद दी है