Ad

क्या कहा,खजाने से १००० टन सोना नहीं निकलेगा, अरे झल्ले की मानो, पर्यटन स्थल बना दो, चांदी तो बरस ही जायेगी


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

योग गुरु बाबा रामदेव के चीयर लीडर

ओये झल्लेया हम न कहते थे कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार हमेशा जोर शोर से पहले जन सुविधा का प्रचार करके पहाड़ खोदती है उसके पश्चात खुदे पहाड़ में से एक आध मरा हुआ चूहा निकाल कर उसकी जिम्मेदारी दूसरों पर थोप देती है|ओये यही हुआ है उत्तर प्रदेश के उन्नाव के डौडियाखेड़ा गांव में |देख तो पहले इन्होने ‘संत शोभन सरकार के स्वप्न को हकीकत में बदलने के लिए इस गावं को १००० टन सोने वाला गोल्डेन विलेज बना दिया |इसे मीडिया की सुर्खियाँ बनवा कर दूसरे ज्वलंत मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने का अपना पारम्परिक प्रयास किया |अब कहा जा रहा है कि हमने तो सोने की बात ही नही की ये सारी तो उत्तर प्रदेश की कारस्तानी है|भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण+जी एस आई जैसे प्रतिष्ठित विभाग भी हाँ में हाँ मिला कर देश का मखौल उड़वा रहे हैं |

झल्ला

अरे बाबा जी झल्लेविचारानुसार अगर ये लोग चलते तो चांदी जरुर बन जाती | हैं कैसे ! तो सुनो जी :इस गावं की प्रसिद्धि देश विदेश में हो रही हैं ऐसे में यहाँ थोड़ा आधारभूत सुविधाएँ देकर पर्यटकों को आकर्षित किया जा सकता है |कम से कम छोटे गावं की कायापलट तो हो ही जाती | झल्ले की मानो तो ऐसे ही पर्यटन उद्योग पर अमेरिका जैसे देशों की इकॉनमी भी एनरिच हो रही है||