Ad

भाजपा को संसद के अंदर और बाहर घेरने के लिए१३ सांसदों वाले दलों ने एक नए राजनीतिक कुनबे की नीवं रखी

[नई दिल्ली]भाजपा को संसद और संसद के बाहर घेरने के लिए १३ सांसदों वाले दलों ने एक नए राजनीतिक कुनबे की नीवं रखी
भाजपा विरोधी पार्टियों के अनेकों नेता एक साथ सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव के घर पर एकत्रित हुए। इस बैठक में पूर्व प्रधान मंत्री एच डी देवेगौड़ा पूर्व केंद्रीय रक्षा मंत्रीमुलायम सिंह यादव+पूर्व रेलवे मंत्रीलालू प्रसाद यादव और नितीश कुमार आदि ने उपस्थिति दर्ज कराई इनमे भाजपा को हराने के लिए रणनीति बनाने पर सहमति बनी |गौरतलब है कि लोक सभा में इन सभी दलों को भाजपा के हाथों करारी हर का सामना करना पढ़ा हैअभी तक ये दल चाँद सांसदों के बल पर केंद्र में सरकार को नाचते आये हैं अब ये सभी केंद्रीय सत्ता से बाहर हो गए हैं ऐसे में इनके अपने अस्तित्व के लिए एक जुट होना जरूरी हो गया है |
बैठक के पश्चात मीडिया को बिहार के पूर्व सीएम और पूर्व रेल मंत्री नीतीश कुमार ने बताया कि भाजपा की केद्र सरकार को कालेधन+बेरोजगारी और किसानो की समस्यायों पर घेरा जाएगा
नीतीश कुमार ने मीडिया को बताया कि तीन मुद्दों पर केंद्रीय सरकार को घेरा जाएगा। काला धन+बेरोजगारी +किसानों का मुद्दा है जिन पर संसद के दोनों सदनों में एकजुट होकर सशक्त विपक्ष के रूप में लड़ने पर सहमति बनी है।
इस बात पर सहमती बनी है कि संसद में इन सबका स्टैंड एक ही होगा।समाजवादी पार्टी के सांसदों की संख्या पांच है और लालू प्रसाद के खाते में चार सांसद हैं जबकि नितीश कुमार की जे डी [यूं] और देवेगौड़ा की जे डी इस के पास दो -दो सांसद हैं
भाजपा के हाथों लोक सभा और विधान सभा के चुनावों में करारी हार झेल चुके हरियाणा से इनेलो के दुष्यंत चौटाला आदि शमिल हुए।लेफ्टिस्ट और रालोद के प्रतिनिधि नहीं आये