Ad

राहुल गांधी ने कांग्रेसी नेताओं और प्रवक्ताओं को मर्यादित भाषा की लक्ष्मण रेखा दिखाई

[नई दिल्ली ] कांग्रेस के युवा उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी नेताओं और प्रवक्ताओं को मर्यादित भाषा की लक्ष्मण रेखा दिखाई | उन्होंने दो-टूक कहा है कि पार्टी की इस विचारधारा से आगे जाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
दो दिवसीय मीडिया कानक्लेव वर्कशॉप के पहले दिन राहुल ने अपने संबोधन में कांग्रेस नेताओं के अलग-अलग बयानों से होने वाले भ्रम और फजीहत को रोकने और पार्टी की उपलब्धियों को सशक्त तरीके से जनता तक पहुंचाने पर विशेष बल दिया|
गौरतलब है के कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह की ट्विटर पर असंसदीय टिप्पणी को लेकर मध्य प्रदेश पुलिस ने उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। इसी तरह शकील अहमद भी अपने एक ट्विट में इंडियन मुजाहिदीन की वकालत करते दिख रहे हैं| इन को लेकर कांग्रेस पार्टी बचाव की मुद्रा में तो दिखाई दे रही है लेकिन अभी तक किसी भी कार्नर से इसका खंडन नही हुआ है|
सूचना प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने बताया कि अलग-अलग मीडिया के जरिये किस तरह से अपनी बातों, नीतियों और उपलब्धियों को घर-घर तक पहुंचाया जा सकता है। जवाहर भवन में दो दिवसीय वर्कशॉप में सोशल मीडिया के इस्तेमाल के भी गुर सिखाए जा रहे हैं। इसके लिए कांग्रेस ने एक स्पेशल सोशल प्लेटफार्म बनाया है, जिसका नाम ‘खिड़की’ रखा गया है। पार्टी प्रवक्ता इस प्लेटफॉर्म को सोशल मीडिया पर संवाद के लिए इस्तेमाल कर सकेंगे।