Ad

सुषमा स्वराज ने फिर उदाहरण प्रस्तुत किया ,सरकारी बंगला खाली किया

[नयी दिल्ली]सुषमा स्वराज ने फिर उदाहरण प्रस्तुत किया ,सरकारी बंगला खाली किया
पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने 8, सफदरजंग लेन स्थित अपने सरकारी आवास को खाली कर दिया है।
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मैंने अपना सरकारी आवास 8, सफदरजंग लेन, नई दिल्ली खाली कर दिया है। कृपया ध्यान दें कि पहले के पते और फोन नंबर पर अब मुझसे संपर्क नहीं हो सकेगा।’’ लंबे समय तक भाजपा की सबसे प्रमुख महिला चेहरा रहीं स्वराज हाल में संपन्न लोकसभा चुनाव नहीं लड़ी थीं, जिसमें भारतीय जनता पार्टी ने 303 सीटें जीती है।
पिछले साल नवंबर में, उन्होंने घोषणा की थी कि वह 2019 का आम चुनाव नहीं लड़ेंगी।
नियमानुसार, पूर्व सांसदों को पिछले लोकसभा के भंग होने के एक महीने के भीतर अपने संबंधित आवास खाली करने होते हैं।