Ad

अरविन्द केजरीवाल ने १९८४ के दंगापीड़ितों को मुआवजे के साथ न्याय के लिए एसआईटी गठन की मांग उठाई

अरविन्द केजरीवाल ने १९८४ के दंगा पीड़ितों को मुआवजे के साथ ही ३० सालों से लंबित न्याय के लिए स्पेशल जांच दल के तत्काल गठन की मांग उठाई
आम आदमी पार्टी [आप]के सुप्रीमो अरविन्द केजरीवाल ने प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा है जिसमे मुआवजे की रकम को ३ से ५ लाख रुपये किये जाने का स्वागत किया गया है और एस आई टी के तत्काल गठन की मांग उठाई गई है
केजरीवाल ने लिखा है
“1984 के दंगा पीड़ितों के लिए आपने 5-5 लाख रूपये का मुआवज़ा घोषित किया है, इसका हम स्वागत करते हैं।
पर जिन लोगों के पति+पुत्र आदि को ज़िंदा जला दिया गया, क्या वो लोग 5 लाख रूपये से संतुष्ट हो सकते हैं?
आज 30 साल बाद भी वो लोग न्याय के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं। केस पे केस चल रहे है। तारीखें पड रही हैं। पर दोषियों को आज तक सज़ा नहीं मिली।
इन्हें न्याय दिलाने के लिए, आम आदमी पार्टी की सरकार ने स्पेशल जांच दल (SIT) बनाने का निर्देश दिया था।
इसके पहले कि वो [एस आई टी] बन पाता , हमारी सरकार नहीं रही। उसके बाद पांच महीने तक कांग्रेस की सरकार ने और पिछले पांच महीने से आपकी सरकार ने इस मामले पर कोई कार्रवाई नहीं की।
आज दस महीने हो गए। लेकिन आज भी उस SIT का गठन नहीं किया।
आप से निवेदन है कि आप कृपया तुरंत SIT का गठन करायें ताकि दोषियों को सज़ा दिलाई जा सके।”