Ad

3 महीने पहले ही तो मुल्क को बर्डफ्लू मुक्त घोषित किया था

#भाजपाईचेयरलीडर
ओए झल्लेया!हसाडी सरकार हर मुसीबत भरे मोर्चे पर मुस्तैद जूझ रही है।#कॉरोनानुसरों को परास्त करने के लिए जहां दो वैक्सीन ईजाद कर ली वही अब पांच राज्यों में नई मुसीबत #बर्डफ्लू को भी बहादुरी से झेल रहे है लेकिन हमने इससे निबटने के लिए दिल्ली में कंट्रोल रूम बना लिया है।पॉल्ट्री उत्पादों को लाने लेजाने पर तत्काल पाबन्दी लगा दी है।वाहनों को बॉर्डर पर सेनिटाइज़ किया जा रहा है।
#झल्ला
ओ मेरे चतुर सेठ जी!
आप जी की इसी सरकार ने महज तीन माह पूर्व ही मुल्क को बर्डफ्लू से मुक्त घोषित किया था ।अब जान छुड़ाने के लिए प्रवासी पक्षियों को दोषी बताया जा रहा है।अरे भाई प्रवासी पक्षियों से देसी कौवों+पॉल्ट्रीफॉर्म उत्पादों पर संक्रमण कुछ समझ से परे है।अगर आप की बात मान भी ली जाए तो प्रवासियों का परीक्षण की व्यवस्था क्यूँ नही हुई।वैसे तीन माह पूर्व बनी छत मुरादनगर के श्मशान में गिर चुकी है
सोर्स लिंक
https://www.pib.gov.in/PressReleseDetailm.aspx?PRID=1686587