Ad

साढ़े बारह हजार से अधिक आंगनवाड़ी केंद्रों को 2013-14 में सह क्रेच[ CRECHE ] में बदला जायेगा:श्रीमती कृष्णा तीरथ

१२६५३ आंगनवाड़ी केंद्रों को वर्ष 2013-14 में आंगनवाड़ी केंद्र सह क्रेच[ CRECHE ] में बदल दि‍या जाएगा:12वीं योजना के दौरान 70,000 आंगनवाड़ी केंद्रों को आंगनवाड़ी केंद्र सह क्रेच में बदलने का निर्णय लिया गया है: श्रीमती कृष्णा तीरथ
महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती कृष्णा तीरथ ने लोकसभा में पूछे गए एक प्रश्‍न के लि‍खि‍त उत्‍तर में बताया कि भारत सरकार द्वारा अनुमोदि‍त सुदृढ़ीकरण और पुनर्गठि‍त आईसीडीएस के तहत, मौजूद आंगनवाड़ी केंद्रों के 5 % को आंगनवाड़ी केंद्र सह क्रेच में बदल दि‍या जाएगा
मंत्री ने प्रश्नकर्ता के माध्यम से सदन को बताया कि राजीव गांधी राष्‍ट्रीय क्रेच स्‍कीम के तहत संगठि‍त और असंगठि‍त दोनों क्षेत्रों में कामकाजी महि‍लाओं के बच्‍चों के लि‍ए वर्त्तमान में 23,555 कार्यकारी क्रेच हैं,
16,393 क्रेच ग्रामीण/जनजातीय क्षेत्रों में और
7162 क्रेच शहरी क्षेत्रों में है,
प्रत्‍येक में 25 शि‍शुओं तक के रहने की व्‍यवस्‍था है।
मंत्री के अनुसार 12वीं योजना के दौरान 70,000 आंगनवाड़ी केंद्रों को आंगनवाड़ी केंद्र सह क्रेच में बदल दि‍या जाएगा।
वर्ष 2013-14 के दौरान, 12,653 आंगनवाड़ी केंद्रों को आंगनवाड़ी सह क्रेच में बदलने को स्‍वीकृति‍ प्रदान की गई है।
राज्‍यों/संघ राज्‍यों क्षेत्रों के पास ऐसे आंगनवाड़ी केंद्रों के चुनाव का वि‍कल्‍प रहेगा।